फर्रुखाबाद: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शनिवार को फर्रुखाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था लचर स्थिति में है. यहां प्रशासन के अधिकारियों के सामने हत्या कर दी जाती है.
संजय सिंह ने बताया कि बलिया में सीओ और एसडीएम के सामने हत्या हो जाती है. कानपुर में हत्या हो जाती है. पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या हो जाती है. हाथरस और लखीमपुर खीरी में कांड हो जाता है. प्रदेश में बालिकाओं के साथ घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.
किसानों के डेथ वारंट पर साइन
योगी सरकार को आड़े हाथ लेते संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार से नहीं डरती. आम आदमी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. हम सीएम योगी के जेल और लाठी से डरने वाले नहीं है. आंदोलन में आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता किसानों के साथ है. प्रधानमंत्री ने किसानों के डेथ वारंट पर साइन किया है. असीमित भंडारे के कारण महंगाई बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें- किसानों के मुद्दे को दबाने के लिए सरकार लाई है लव जिहाद का कानून : संजय सिंह