ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, 23 मई को होगा फैसला - समाजवादी प्रवक्ता इलियास मंसूरी

फर्रुखाबाद में लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने वाले 9 प्रत्याशियों की किस्मत सोमवार को ईवीएम में कैद हो गई. प्रशासन के अनुसार, जिले में 58.6 प्रतिशत वोटिंग हुई. हालांकि बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत, सपा -बसपा गठबंधन से मनोज अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.

प्रत्याशियों की ईवीएम में कैद हुई किस्मत.
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 11:15 PM IST

फर्रुखाबाद: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के लिए जिले भर में सोमवार को मतदाताओं ने अपने सांसद को चुनने के लिए मतदान किया. सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया सूरज ढलते ही शाम 6 बजे बंद हो गई. जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई, जो की देर शाम मतदान के बाद सातनपुर नवीन मंडी स्थल में बनाए गए स्टॉक रूम में रखवा दी गई है.

प्रत्याशियों की ईवीएम में कैद हुई किस्मत.

जिले में 17 लाख से ज्यादा पात्र मतदाताओं 1315 मतदान केंद्र बनाए गए थे. हालांकि प्रारंभ में कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में दुरस्त कर लिया गया. वहीं बसपा प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के किसी अज्ञात समर्थक ने वोटिंग करने करते हुए ईवीएम वीवीपैट की वीडियो बनाकर जिला सपा के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया.

जिसको जिला समाजवादी प्रवक्ता इलियास मंसूरी ने वायरल कर दिया, जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. मतदान प्रक्रिया में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी भी सामने आई. पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए पहुंचे लोगों को वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से बेरंग लौटना पड़ा.

फर्रुखाबाद: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के लिए जिले भर में सोमवार को मतदाताओं ने अपने सांसद को चुनने के लिए मतदान किया. सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया सूरज ढलते ही शाम 6 बजे बंद हो गई. जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई, जो की देर शाम मतदान के बाद सातनपुर नवीन मंडी स्थल में बनाए गए स्टॉक रूम में रखवा दी गई है.

प्रत्याशियों की ईवीएम में कैद हुई किस्मत.

जिले में 17 लाख से ज्यादा पात्र मतदाताओं 1315 मतदान केंद्र बनाए गए थे. हालांकि प्रारंभ में कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में दुरस्त कर लिया गया. वहीं बसपा प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के किसी अज्ञात समर्थक ने वोटिंग करने करते हुए ईवीएम वीवीपैट की वीडियो बनाकर जिला सपा के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया.

जिसको जिला समाजवादी प्रवक्ता इलियास मंसूरी ने वायरल कर दिया, जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. मतदान प्रक्रिया में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी भी सामने आई. पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए पहुंचे लोगों को वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से बेरंग लौटना पड़ा.

Intro:एंकर- लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने वाले 9 प्रत्याशियों की किस्मत सोमवार को ईवीएम में कैद हो गई. प्रशासन के अनुसार, जिले में 58.6 प्रतिशत वोटिंग हुई. हालांकि बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत, सपा -बसपा गठबंधन से मनोज अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.


Body:विओ- लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के लिए जिले भर में सोमवार को मतदाताओं ने अपने सांसद को चुनने के लिए मतदान किया. सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया सूरज ढलते ही शाम 6 बजे बंद हो गई. जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई, जो की देर शाम मतदान के बाद सातनपुर नवीन मंडी स्थल में बनाए गए स्टॉक रूम में रखवा दी गई. जिले में 17 लाख से ज्यादा पात्र मतदाताओं के लिए 1315 मतदान केंद्र बनाए गए थे. हालांकि प्रारंभ में कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में दुरस्त कर लिया गया. वहीं बसपा प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के किसी अज्ञात समर्थक ने वोटिंग करने करते हुए ईवीएम वीवीपैट की वीडियो बनाकर जिला समाजवादी पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया, जिसको जिला समाजवादी प्रवक्ता इलियास मंसूरी ने वायरल कर दिया, जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं.
वोटर लिस्ट की गड़बड़ी : मतदान प्रक्रिया में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी भी सामने आई पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए पहुंचे लोगों को वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से उन्हें बैरंग वोट डाले लौटना पड़ा.






Conclusion:अब प्रत्याशियों को जनता के फैसले को जानने के लिए 23 मई तक का इंतजार करना पड़ेगा. उसके बाद ही प्रत्याशी के सिर पर जीत का सेहरा सजेगा. जिलेभर में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण हो गई. जिस पर पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.