ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए फर्रुखाबाद में बनाए गए 68 परीक्षा केंद्र - फर्रुखाबाद लेटेस्ट न्यूज

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2021 में होने वाले बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में केंद्रों का निर्धारण करते हुए परीक्षार्थियों का आवंटन कर दिया है. इस बार जिले में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इस बार फर्रुखाबाद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 46 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.

46 हजार छात्र-छात्राएं देगें परीक्षा
46 हजार छात्र-छात्राएं देगें परीक्षा
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 11:53 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2021 में होने वाले बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में केंद्रों का निर्धारण करते हुए परीक्षार्थियों का आवंटन कर दिया है. इस बार जिले में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इस बार फर्रुखाबाद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 46 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर दिया है. साथ ही कहा है कि आपत्ति और शिकायत 30 जनवरी तक कार्यालय आकर कर दर्ज करा सकते हैं.

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए

फर्रुखाबाद में वर्ष 2020 में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिनमें हाईस्कूल में 24,953 और इंटरमीडिएट में 19,532 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. इस बार परिषद ने कोविड-19 नियमों के तहत परीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत परिषद ने करीब 46 हजार छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराए जाने के लिए 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने दी जानकारी

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों को पत्र भेजकर कहा है कि परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा कराए जाने के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया है. 30 जनवरी तक संबंधित विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य कार्यालय आकर इस पर आपत्ति और शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में लगभग 46 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं.

फर्रुखाबाद : जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2021 में होने वाले बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में केंद्रों का निर्धारण करते हुए परीक्षार्थियों का आवंटन कर दिया है. इस बार जिले में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इस बार फर्रुखाबाद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 46 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर दिया है. साथ ही कहा है कि आपत्ति और शिकायत 30 जनवरी तक कार्यालय आकर कर दर्ज करा सकते हैं.

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए

फर्रुखाबाद में वर्ष 2020 में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिनमें हाईस्कूल में 24,953 और इंटरमीडिएट में 19,532 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. इस बार परिषद ने कोविड-19 नियमों के तहत परीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत परिषद ने करीब 46 हजार छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराए जाने के लिए 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने दी जानकारी

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों को पत्र भेजकर कहा है कि परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा कराए जाने के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया है. 30 जनवरी तक संबंधित विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य कार्यालय आकर इस पर आपत्ति और शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में लगभग 46 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.