ETV Bharat / state

हाईस्कूल और इंटर के प्रयोगात्मक पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती - माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव ने दिए आदेश

फर्रुखाबाद जिले में कोविड-19 को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती की है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव के आदेश पर सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को कार्य करने के लिए निर्देशित किया है.

प्रयोगात्मक पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती.
प्रयोगात्मक पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती.
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 3:11 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में कोविड-19 को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती की है. इसी के आधार पर छात्रों से प्रोजेक्ट तैयार करवाए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचायों को कार्य करने के लिए निर्देशित किया है.


सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भेजा पत्र

जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा है. पत्र में उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए शैक्षिक सत्र 2020-21 के कक्षा 9, 10, 11 और 12 के संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षा के लिए सभी विषयों के लिखित प्रोजेक्ट में प्रयोगात्मक पाठ्यक्रमों को 30 फीसदी तक कम कर दिया गया है.परिषद की वेबसाइट पर कम किए गए पाठ्यक्रम को देखा जा सकता है.


प्रयोगात्मक प्राप्तांक जनवरी 2021 करें अपलोड

परिषद द्वारा जारी किए गए एकेडमिक कैलेंडर में कहा गया है कि 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में शामिल होने वाले सभी संस्थागत और व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के प्रोजेक्ट कार्य 30 जनवरी 2021 तक पूरे कर लिए जाएं. इसके साथ ही आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांक में हाईस्कूल के नैतिक, योग में शारीरिक शिक्षा के ग्रेट और इंटरमीडिएट परीक्षा के नेतृत्व को प्रयोगात्मक प्राप्तांक जनवरी 2021 तक की प्रधानाचार्य अपलोड करें. वहीं, डीआईओएस डॉ आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि इस बार 30 फीसदी प्रोजेक्ट में प्रयोगात्मक पाठ्यक्रम परिषद में कम किया है. इस बार प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी में करवाई जा सकती हैं.

फर्रुखाबाद: जिले में कोविड-19 को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती की है. इसी के आधार पर छात्रों से प्रोजेक्ट तैयार करवाए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचायों को कार्य करने के लिए निर्देशित किया है.


सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भेजा पत्र

जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा है. पत्र में उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए शैक्षिक सत्र 2020-21 के कक्षा 9, 10, 11 और 12 के संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षा के लिए सभी विषयों के लिखित प्रोजेक्ट में प्रयोगात्मक पाठ्यक्रमों को 30 फीसदी तक कम कर दिया गया है.परिषद की वेबसाइट पर कम किए गए पाठ्यक्रम को देखा जा सकता है.


प्रयोगात्मक प्राप्तांक जनवरी 2021 करें अपलोड

परिषद द्वारा जारी किए गए एकेडमिक कैलेंडर में कहा गया है कि 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में शामिल होने वाले सभी संस्थागत और व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के प्रोजेक्ट कार्य 30 जनवरी 2021 तक पूरे कर लिए जाएं. इसके साथ ही आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांक में हाईस्कूल के नैतिक, योग में शारीरिक शिक्षा के ग्रेट और इंटरमीडिएट परीक्षा के नेतृत्व को प्रयोगात्मक प्राप्तांक जनवरी 2021 तक की प्रधानाचार्य अपलोड करें. वहीं, डीआईओएस डॉ आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि इस बार 30 फीसदी प्रोजेक्ट में प्रयोगात्मक पाठ्यक्रम परिषद में कम किया है. इस बार प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी में करवाई जा सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.