फर्रुखाबाद: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 220 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं 3 की मौत भी हुई है.
पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन बढ़ती जा रही है. फर्रुखाबाद में 24 घंटे में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. जिले में अभी तक मिले कोरोना मरीजों की संख्या 6729 हो गई है. कुल एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1479 पहुंच चुकी है. वहीं 5137 मरीज इलाज से ठीक हुए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित से मरने वालों की संख्या 113 हो गई है.
पढ़ें- नामांकन करने पहुंचे भाजपाइयों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की, वीडियो वायरल