फर्रूखाबाद: जिले में सोमवार को मत्स्य विभाग मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार ने निषाद समुदाय के कल्याण के लिए 20 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. इस दौरान जनपद में पहुंचे मंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. साथ ही मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की.
उत्तर प्रदेश शासन में मत्स्य विभाग मंत्री संजय कुमार निषाद सोमवार को फर्रूखाबाद शहर के ठण्डी सड़क स्थित एक सभाभवन के सभागार में निषाद समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होने कहा कि भाजपा के मोदी-योगी ने निषाद समुदाय को भी हिस्सेदारी दी है. प्रदेश में 11 सीटें विधानसभा और लोकसभा की तीन सीटें निषाद पार्टी की हैं. मंत्री ने विपक्षी कांग्रेस-सपा-बसपा पर निषाद समुदाय का शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने वोट लेकर निषाद समुदाय को कुछ भी नहीं दिया. जबकि संविधान में मछुआ समुदाय लिखा हुआ था.
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया
कांग्रेस ने 1991 में निषाद समाज को पिछड़े वर्ग में डाल दिया. जबकि, भाजपा सरकार ने निषाद समुदाय के कल्याण के लिए 20 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. इससे निषाद समुदाय को राहत मिली है. पिछली सरकारों ने जलजीव का स्तर खराब कर दिया था. इसीलिए केंद्र की मोदी सरकार ने पूरे देश में अमृत सरोवर योजना शुरू की है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि हम दूसरे राज्यों से मछली नहीं मंगवाएंगे. बल्कि, अपने राज्य की मछली से ही अमृत सरोवरों को भरेंगे. निषाद समुदाय काफी गरीब है. हम अपने समुदाय को तैयार कर रहे हैं. आगे चलकर इस समुदाय को भी अमृत सरोवरों के ठेके मिलेंगे. हमें सरकार ने फिशरमैन की उपाधि दी है.
यह भी पढ़े-समाजवादी पार्टी की बड़ी रणनीति, इन मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ करेंगे हल्ला बोल