फर्रुखाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में जिले में कोरोना के 184 नये मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1,540 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक इस बीमारी से 116 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सीएमओ डॉ. वंदना सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो वो गोलमोल जवाब देती रहीं.
पढें: ओवरटेक करने में ट्रक से टकराई कार, एक की मौत
जिले में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार के पार
मंगलवार को आए 184 नए मामलों के बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 7,455 हो गई है. जिले में रिकवरी रेट भी ठीक है. अब तक 5,799 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं.