ETV Bharat / state

इटावा: जमीन विवाद में महिला की पीटकर हत्या, बच्चे गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट होने लगी. मारपीट में एक पक्ष की महिला की मौत हो गई. घटना के बाद कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

इटावा में जमीन विवाद में महिला की हत्या
इटावा में जमीन विवाद में महिला की हत्या
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जनपद में बसरेहर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की एक महिला और उसके बच्चों के साथ मारपीट की. मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं महिला का पुत्र और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

मामले की जानकारी देता पीड़ित व पुलिस अधिकारी.

एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन विवाद इतना बढ़ गया कि वह एक महिला की मौत का कारण बन गया. महिला और उसके बच्चों को उसी के परिवार के लोगों ने बेहरहमी से पीटा, जिसमें महिला की मौत हो गयी. महिला के बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मृतक महिला हमलावरों की दादी लगती थी.

कई साल से चल रहा था जमीनी विवाद
थाना बसरेहर के अंतर्गत ग्राम किल्ली में एक परिवार में कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. बुधवार शाम को इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद एक पक्ष ने थाने में जाकर तहरीर दी. थाने से लौटते समय दूसरे पक्ष ने उनको रास्ते में घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना के बाद कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.

थाने से लौटते समय किया हमला
मृतक महिला के पुत्र अनुज कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को उनकी मां के साथ दूसरे पक्ष की महिलाओं ने मारपीट की थी, जिसकी सूचना वह थाने से देकर लोग लौट रहे थे. तभी दोबारा एक दारोगा का फोन आया और उन्होंने कहा कि वापस थाने आ जाओ कुछ काम है. जब वह थाने पहुंचे तो वहां पर दूसरे पक्ष के लोग पहले से ही थे, जिसके बाद वहां पहुंचने पर एक कर्मचारी ने बताया कि दारोगा कल मिलेंगे. वहां से ये लोग वापस आ रहे थे तभी रास्ते में ही हमलावरों ने इन लोगों का घेराव कर लिया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान पीड़ित की मां को गंभीर चोटें आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

तहरीर मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन
एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से ही एक जमीन को लेकर विवाद चला रहा था, जिसमें बुधवार शाम को किसी बात को लेकर इनमें मारपीट हो गयी थी. महिला के बच्चों ने थाने में आकर तहरीर दी. इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को थाने में बैठा लिया है. अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद इसमें जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इटावा: जनपद में बसरेहर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की एक महिला और उसके बच्चों के साथ मारपीट की. मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं महिला का पुत्र और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

मामले की जानकारी देता पीड़ित व पुलिस अधिकारी.

एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन विवाद इतना बढ़ गया कि वह एक महिला की मौत का कारण बन गया. महिला और उसके बच्चों को उसी के परिवार के लोगों ने बेहरहमी से पीटा, जिसमें महिला की मौत हो गयी. महिला के बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मृतक महिला हमलावरों की दादी लगती थी.

कई साल से चल रहा था जमीनी विवाद
थाना बसरेहर के अंतर्गत ग्राम किल्ली में एक परिवार में कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. बुधवार शाम को इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद एक पक्ष ने थाने में जाकर तहरीर दी. थाने से लौटते समय दूसरे पक्ष ने उनको रास्ते में घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना के बाद कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.

थाने से लौटते समय किया हमला
मृतक महिला के पुत्र अनुज कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को उनकी मां के साथ दूसरे पक्ष की महिलाओं ने मारपीट की थी, जिसकी सूचना वह थाने से देकर लोग लौट रहे थे. तभी दोबारा एक दारोगा का फोन आया और उन्होंने कहा कि वापस थाने आ जाओ कुछ काम है. जब वह थाने पहुंचे तो वहां पर दूसरे पक्ष के लोग पहले से ही थे, जिसके बाद वहां पहुंचने पर एक कर्मचारी ने बताया कि दारोगा कल मिलेंगे. वहां से ये लोग वापस आ रहे थे तभी रास्ते में ही हमलावरों ने इन लोगों का घेराव कर लिया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान पीड़ित की मां को गंभीर चोटें आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

तहरीर मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन
एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से ही एक जमीन को लेकर विवाद चला रहा था, जिसमें बुधवार शाम को किसी बात को लेकर इनमें मारपीट हो गयी थी. महिला के बच्चों ने थाने में आकर तहरीर दी. इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को थाने में बैठा लिया है. अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद इसमें जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.