इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में दो दिन पहले एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसकी एक महीने पहले ही शादी हुई थी. पति की मौत से पत्नी काफी डिप्रेस थी. इसके चलते उसने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
घटना थाना बकेवर के लखना कस्बे के गंज मोहल्ले की है. लखना कस्बे के गंज मोहल्ले की रहने वाली तृप्ती (22वर्ष) ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. अभी एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. बड़ी ही धूमधाम से बरात पहुंची थी. घर में नई नवेली दुल्हन का जश्न स्वागत भी अभी खत्म न हुआ था कि पति की सड़क हादसे में मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले एक सड़क हादसे में महिला के पति मौत हो गई, जिसके चलते महिला बहुत डिप्रेस थी. पति की मौत के गम को पत्नी तृप्ती सहन न कर सकी और आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर गहनता से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. तृप्ती का पति शेखर शिवहरे इटावा शहर में लोहे के गेट बनाने का व्यवसाय करता था
मंगलवार की सुबह वह अपने निजी लोडर पर लोहे के दरवाजे लोड करके इलाहाबाद दुकानदारों को सप्लाई करने जा रहा था. वह लोडर स्वयं चला रहा था. जैसे ही वह अपना लोडर लेकर एनएच 19 सिकन्द्रा के पास पहुंचा तभी गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे जहां लोडर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं लोडर चला रहे शेखर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई थी.
ये भी पढ़ेंः मेरठ में किसान ने की आत्मदाह की कोशिश: बुरी तरह झुलसा, हालत बेहद नाजुक