इटावा: भारतीय जनता पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को इटावा पहुंचे. उन्होंने कोरोना से मरने वाले कार्यकर्ताओं के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने अयोध्या में जमीन खरीद विवाद को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने मंदिर जमीन घोटाले पर कहा, जो राम से प्रेम नहीं करता है, कृष्ण से प्रेम नहीं करता है, राम के अस्तित्व को नकारता है, रामसेतु के अस्तित्व को नकारता है, जो राम सेवकों पर गोली चलवाता है, वो क्या बात करेंगे ? सच्चाई सबके सामने आ चुकी है.
मिशन 2022 के लिए भाजपा का अभियान तेज
प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना काल में प्रदेश में जितने भी भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों ने अपनी जान गवाई है, केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उन सभी लोगों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम चल रहा है. इसी क्रम में इटावा में भी भाजपा की विधायक सावित्री कठेरिया के पति और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह के ताऊ जी का भी निधन हुआ था, जिनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी गई है.
इसे भी पढ़ें:बाजार में शॉपिंग के दौरान महिला पर फेंका तेजाब
उन्होंने कहा कि कोरोना से आगे कैसे सुरक्षित रहना है, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले स्वतंत्र देव 13 जून को वाराणसी दौरे पर भी गए थे. तब उन्होंने पं. छन्नूलाल मिश्र और तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी.