ETV Bharat / state

इटावा के भरथना में एक कोरोना संदिग्ध मिलने के बाद दो गांव सील - इटावा न्यूज

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भरथना तहसील के अंतर्गत ज्ञानपुर-सहजपुर में एक शिक्षक खांसी-जुकाम की शिकायत पर एक निजी क्लीनिक में दिखाने पहुंचा, जहां उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उसे जिला अस्पताल जांच के लिए भेज दिया गया. वहीं उसके गांव और क्लीनिक के आसपास के इलाके को सील करके सैनिटाइज कराया जा रहा है.

इटावा के भरथना में एक कोरोना सस्पेक्टेड मिलने से दो गांव सील
इटावा के भरथना में एक कोरोना सस्पेक्टेड मिलने से दो गांव सील
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले की भरथना तहसील के अंतर्गत ज्ञानपुर-सहजपुर में एक शिक्षक को कई दिनों से खांसी जुकाम की शिकायत थी. इस पर शिक्षक ने हनुमान गली स्थित एक निजी क्लीनिक में दिखाया, जहां पर उसमें कोरोना के लक्षण देखते हुए डॉक्टर ने तुरंत आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सस्पेक्टेड संदिग्ध को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं उसके गांव और क्लीनिक के आसपास के इलाके को सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है.

इटावा न्यूज
इटावा के भरथना में एक कोरोना सस्पेक्टेड मिलने से दो गांव सील

भरथना तहसील और कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुर-सहजपुर का एक शिक्षक बीते करीब एक माह पहले आगरा के पारस हाॅस्पिटल से इलाज कराकर अपने गांव लौटा था. अचानक खांसी-बुखार होने पर वह भरथना कस्बा के मोहल्ला हनुमान गली स्थित एक निजी पाॅली क्लीनिक पर इलाज कराने पहुंचा था. कोरोना संक्रमण के संभावित कुछ लक्षण देख और आगरा के पारस हॉस्पिटल की रिपोर्ट देखकर क्लीनिक के डॉक्टर ने उक्त मरीज की सूचना तत्काल प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्पेक्टेड शिक्षक को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

कोरोना सस्पेक्टेड का गांव सील
जांच रिपोर्ट आने तक क्लीनिक के साथ कोरोना सस्पेक्टेड मरीज के गांव ज्ञानपुर के सभी मार्गों को बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा पूरे गांव और क्लिनिक के आसपास के इलाके को सैनिटाइज करवाया गया. बता दें कि आगरा के बहुचर्चित पारस हॉस्पिटल के चिकित्सक समेत कई मरीजों को कोरोना संक्रमण मिलने के बाद से भरथना पहुंचे इस मरीज की वजह से लोग और प्रशासन चिंता में है.

ये भी पढ़ें- इटावाः कार्यकर्ता की पत्नी को खून देने अस्पताल पहुंचीं बीजेपी विधायक

इटावा: जिले की भरथना तहसील के अंतर्गत ज्ञानपुर-सहजपुर में एक शिक्षक को कई दिनों से खांसी जुकाम की शिकायत थी. इस पर शिक्षक ने हनुमान गली स्थित एक निजी क्लीनिक में दिखाया, जहां पर उसमें कोरोना के लक्षण देखते हुए डॉक्टर ने तुरंत आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सस्पेक्टेड संदिग्ध को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं उसके गांव और क्लीनिक के आसपास के इलाके को सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है.

इटावा न्यूज
इटावा के भरथना में एक कोरोना सस्पेक्टेड मिलने से दो गांव सील

भरथना तहसील और कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुर-सहजपुर का एक शिक्षक बीते करीब एक माह पहले आगरा के पारस हाॅस्पिटल से इलाज कराकर अपने गांव लौटा था. अचानक खांसी-बुखार होने पर वह भरथना कस्बा के मोहल्ला हनुमान गली स्थित एक निजी पाॅली क्लीनिक पर इलाज कराने पहुंचा था. कोरोना संक्रमण के संभावित कुछ लक्षण देख और आगरा के पारस हॉस्पिटल की रिपोर्ट देखकर क्लीनिक के डॉक्टर ने उक्त मरीज की सूचना तत्काल प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्पेक्टेड शिक्षक को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

कोरोना सस्पेक्टेड का गांव सील
जांच रिपोर्ट आने तक क्लीनिक के साथ कोरोना सस्पेक्टेड मरीज के गांव ज्ञानपुर के सभी मार्गों को बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा पूरे गांव और क्लिनिक के आसपास के इलाके को सैनिटाइज करवाया गया. बता दें कि आगरा के बहुचर्चित पारस हॉस्पिटल के चिकित्सक समेत कई मरीजों को कोरोना संक्रमण मिलने के बाद से भरथना पहुंचे इस मरीज की वजह से लोग और प्रशासन चिंता में है.

ये भी पढ़ें- इटावाः कार्यकर्ता की पत्नी को खून देने अस्पताल पहुंचीं बीजेपी विधायक

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.