ETV Bharat / state

मुठभेड़ में तीन बदमाश और दो पुलिसकर्मी घायल - इटावा एनकाउंटर केस

इटावा में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ (encounter) हो गई. मुठभेड़ में तीन बदमाश सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक बदमाश पर 12 से अधिक लूट के मुकदमे दर्ज हैं.

मुठभेड़.
मुठभेड़.
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 4:25 AM IST

इटावा: बाइक सवार भाई-बहन के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों के साथ थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत शेखुपुर पचार के पास पुलिस की मुठभेड़ (encounter) हो गई. मुठभेड़ में तीन बदमाश सहित थाना प्रभारी और एक सिपाही घायल हो गए. घायल बदमाशों के पास से लूट का माल, तीन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिसकर्मी सैफई पीजीआई में भर्ती हैं.

बसरेहर इलाके से औरैया जनपद के अछल्दा निवासी अमरीश बहन के साथ बाइक से घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने अमरीश से बाइक छीनने के साथ ही उसकी बहन से कंगन, अंगूठी और बैग छीनकर बसरेहर से चौबिया की ओर भाग निकले. इसकी सूचना तुरंत अमरीश ने पुलिस को दी. लूट की सूचना मिलते ही मुख्यालय से एसओजी की टीम के साथ ही बसरेहर थाना एवं चौबिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भाई-बहन से जानकारी ली. बदमाश जिस बैक को लेकर भागे थे संयोग से उस बैग में अमरीश की बहन का मोबाइल फोन पड़ा था. इसके चलते पुलिस को लुटेरों की लोकेशन लेने में आसानी हो गई.

पढ़ें: नशे में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा: दारोगा ने ली थी 10 हजार रुपये घूस, विवेचना छिनी

थोड़ी ही देर में पुलिस एवं एसओजी की टीम ने चौबिया थाने के बॉर्डर पर बदमाशों को घेर लिया. इसके बाद बदमाशों और पुलिस में फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए तो वहीं चौबिया थानाध्यक्ष अरविंद सोलंकी और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया. दोनों पुलिसकर्मियों को सैफई पीजीआई भेजा गया है, जहां पर दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. वहीं, मुठभेड़ में घायल तीनों बदमाशों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि तीनों बदमाश मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं. इसमें से एक दलवीर कुख्यात अपराधी है, जिस पर 12 से अधिक लूट की घटनाओं के मुकदमे दर्ज हैं जो गैंगस्टर अपराधी भी है.

इटावा: बाइक सवार भाई-बहन के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों के साथ थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत शेखुपुर पचार के पास पुलिस की मुठभेड़ (encounter) हो गई. मुठभेड़ में तीन बदमाश सहित थाना प्रभारी और एक सिपाही घायल हो गए. घायल बदमाशों के पास से लूट का माल, तीन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिसकर्मी सैफई पीजीआई में भर्ती हैं.

बसरेहर इलाके से औरैया जनपद के अछल्दा निवासी अमरीश बहन के साथ बाइक से घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने अमरीश से बाइक छीनने के साथ ही उसकी बहन से कंगन, अंगूठी और बैग छीनकर बसरेहर से चौबिया की ओर भाग निकले. इसकी सूचना तुरंत अमरीश ने पुलिस को दी. लूट की सूचना मिलते ही मुख्यालय से एसओजी की टीम के साथ ही बसरेहर थाना एवं चौबिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भाई-बहन से जानकारी ली. बदमाश जिस बैक को लेकर भागे थे संयोग से उस बैग में अमरीश की बहन का मोबाइल फोन पड़ा था. इसके चलते पुलिस को लुटेरों की लोकेशन लेने में आसानी हो गई.

पढ़ें: नशे में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा: दारोगा ने ली थी 10 हजार रुपये घूस, विवेचना छिनी

थोड़ी ही देर में पुलिस एवं एसओजी की टीम ने चौबिया थाने के बॉर्डर पर बदमाशों को घेर लिया. इसके बाद बदमाशों और पुलिस में फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए तो वहीं चौबिया थानाध्यक्ष अरविंद सोलंकी और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया. दोनों पुलिसकर्मियों को सैफई पीजीआई भेजा गया है, जहां पर दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. वहीं, मुठभेड़ में घायल तीनों बदमाशों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि तीनों बदमाश मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं. इसमें से एक दलवीर कुख्यात अपराधी है, जिस पर 12 से अधिक लूट की घटनाओं के मुकदमे दर्ज हैं जो गैंगस्टर अपराधी भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.