इटावा : जिले के भरेह थाना क्षेत्र में प्राचीन भारेश्वर मंदिर के गर्भ गृह का ताला तोड़कर बुधवार रात चोरों ने दान पात्रों को चोरी कर लिया. इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीओ को टीम गठित कर तत्काल चोरी का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया है.
थाना भरेह क्षेत्र के चंबल-जमुना नदियों के संगम पर स्थित प्राचीन ऐतिहासिक भारेश्वर शिवालय के पुजारी चंबल गिरी ने बताया कि वह सुबह नदी में स्नान करने गए थे. वापस आकर जब पूजा के लिए मंदिर के गर्भ गृह पहुंचे तो देखा कि गर्भ गृह का ताला टूटा पड़ा था और बाहर रखा दान पत्र भी गायब था. साथ ही गर्भ गृह में शिवलिंग के पास रखा दान पत्र भी गायब था. उन्होंने घटना की जानकारी तत्काल ग्रामीणों और पुलिस को दी.
इस बाबत थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंदिर के पास ही दोनों दान पत्र टूटे हुए पड़े मिले हैं. इसमें रखे रुपये चोर ले गये. सूचना पाकर एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने सीओ भरथना चंद्रपाल सिंह को टीम गठित कर घटना के अनावरण की जिम्मेदारी सौंपी. ग्रामीणों का कहना है कि आज तक कभी इस तरह की घटना नही घटी. चूंकि यह मंदिर क्षेत्र की एक धरोहर है, चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है.
फूलन देवी, निर्भय गुर्जर जैसे कई डाकू रखते थे अटूट आस्था
सघन बीहड़ कंदराओं में बसे भारेश्वर शिवालय में सदियों से महिलाएं, नवविवाहित जोड़े, सेठ, धनी, निर्धन सभी निर्भीक होकर उस दौर में भी दर्शन करते रहे, जब खौफनाक डाकू बाबा मुस्तकीम, फूलन देवी, लालाराम, फक्कड़, निर्भय, सलीम, रज्जन व रामवीर गुर्जर के खौफ से पूरा चंबल कांपता था. इस मंदिर की आस्था की वजह से श्रद्धालुओं पर किसी डकैत ने हाथ डालने का दुस्साहस नहीं किया. आज उसी मंदिर की आस्था से चंद चोर उचक्कों ने खिलवाड़ किया है.
डकैत लवली पांडे के पैतृक घर के पास है मंदिर
चंबल की कुख्यात महिला डकैत लवली पांडे के पैतृक घर के निकट स्थित इस प्राचीन मंदिर से जुड़ी आस्था से किसी भी डकैत सरगना ने खिलवाड़ करने की कभी कोशिश नहीं की. डकैत लवली पांडे मंदिर के निकट घने जंगलों में अपना डेरा लगाती थी. ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को लवली ने कभी भी लूट या अपहरण का शिकार नहीं बनाया. वह प्रतिदिन नदी में स्नान करके मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीष लेती थी.