ETV Bharat / state

शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सुनील यादव ने भाजपा छोड़कर दोबारा सपा में की घर वापसी - इटावा की खबरें

इटावा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की. वहीं, इस दौरान शिवपाल सिंह यादव सरकार पर जमकर हमला बोला.

etv bharat
समाजवादी पार्टी
author img

By

Published : May 5, 2023, 4:09 PM IST

भाजपा छोड़कर सुनील यादव सपा में शामिल हुए

इटावाः समाजवादी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को इटावा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी में कभी भी ऐसे गौरवीय लोग नहीं रहेंगे. सुनील यादव और उनके समर्थकों का समाजवादी पार्टी में स्वागत करता हूं. आगे चलकर इनको और इनके सभी साथियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी. यदि कोई भ्रष्ट सरकार है तो सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी है और झूठ बोलने वाले लोग हैं. अभी तक इन्होंने 6 वर्ष में कोई भी विकास कार्य नहीं किया. केवल जनता के साथ झूठे वादे किए तो हम सब समाजवादी पार्टी के लोगों ने मिलकर फैसला लिया है. निकाय चुनाव हो या आने वाले लोकसभा चुनाव हो और जनता ने भी तय कर लिया है भारतीय जनता पार्टी को न ही वोट मिलेंगे न ही कहीं से जीतेंगे'.

वहीं, शिवपाल सिंह यादव को लेकर सुनील यादव ने कहा कि 'चाचा ने कहा था कि हम लोग ईश्वर को मानने वाले लोग हैं. आम इंसान हैं, गलती हर आदमी से होती है. गलती मानने वाला भी बड़ा होता है और गलती क्षमा करने वाले भी बड़े होते हैं. यह मेरा कोई भाषण नहीं है यह कार्यकर्ता के रूप में मेरा एक दर्द है, जो मैं आप लोगों के बीच बांट रहा हूं. सन 1998-99 से आप लोगों से जुड़ा हूं. युवा एकता मिशन हो युवजन सभा हो या समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य किया हो. जब बसपा की सरकार थी लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने देते थे. आप सभी लोगों के सहयोग से हर लड़ाई लड़ने का प्रयास किया'.

सुनील यादव ने कहा कि 'जब आपने मौका दिया तब भी समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया. कोई भी संगठन रहा हो हमेशा आप लोगों के बीच खड़ा रहा. सही व्यक्ति को सही चीज मिलनी चाहिए, इसमें कोई बुराई नहीं है. जो आपकी पीड़ा, समस्या और आप को समझे ऐसे व्यक्ति को ही आपको चुनना चाहिए. आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता संटू की पत्नी ज्योति गुप्ता के समर्थन में समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा आज बैठक करके रणनीति बनाई गई और जनता से बराबर अपील भी की जा रही है. यदि विकास की ओर चलना है तो समाजवादी पार्टी को सहयोग करें.

आखिर कौन हैं सुनील यादव
छात्र जीवन से ही राजनीति जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करने वाले सुनील यादव ने सबसे पहले युवा एकता मिशन संगठन बनाया उसके बाद राजनीतिक करियर शुरू करते हुए समाजवादी पार्टी युवजन सभा में जिला अध्यक्ष रहे. समाजवादी पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया. समाजवादी पार्टी से शिवपाल सिंह यादव जब अलग हुए और उन्होंने अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई, तब भी उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई. इसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे, लेकिन मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के चुनाव में इन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से अलग होते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था. 2023 निकाय चुनाव में उन्होंने पुनः घर वापसी करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए.

पढ़ेंः बुद्ध पूर्णिमा पर मायावती बोलीं, भगवान बुद्ध के आदर्शों पर चलकर गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया

भाजपा छोड़कर सुनील यादव सपा में शामिल हुए

इटावाः समाजवादी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को इटावा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी में कभी भी ऐसे गौरवीय लोग नहीं रहेंगे. सुनील यादव और उनके समर्थकों का समाजवादी पार्टी में स्वागत करता हूं. आगे चलकर इनको और इनके सभी साथियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी. यदि कोई भ्रष्ट सरकार है तो सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी है और झूठ बोलने वाले लोग हैं. अभी तक इन्होंने 6 वर्ष में कोई भी विकास कार्य नहीं किया. केवल जनता के साथ झूठे वादे किए तो हम सब समाजवादी पार्टी के लोगों ने मिलकर फैसला लिया है. निकाय चुनाव हो या आने वाले लोकसभा चुनाव हो और जनता ने भी तय कर लिया है भारतीय जनता पार्टी को न ही वोट मिलेंगे न ही कहीं से जीतेंगे'.

वहीं, शिवपाल सिंह यादव को लेकर सुनील यादव ने कहा कि 'चाचा ने कहा था कि हम लोग ईश्वर को मानने वाले लोग हैं. आम इंसान हैं, गलती हर आदमी से होती है. गलती मानने वाला भी बड़ा होता है और गलती क्षमा करने वाले भी बड़े होते हैं. यह मेरा कोई भाषण नहीं है यह कार्यकर्ता के रूप में मेरा एक दर्द है, जो मैं आप लोगों के बीच बांट रहा हूं. सन 1998-99 से आप लोगों से जुड़ा हूं. युवा एकता मिशन हो युवजन सभा हो या समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य किया हो. जब बसपा की सरकार थी लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने देते थे. आप सभी लोगों के सहयोग से हर लड़ाई लड़ने का प्रयास किया'.

सुनील यादव ने कहा कि 'जब आपने मौका दिया तब भी समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया. कोई भी संगठन रहा हो हमेशा आप लोगों के बीच खड़ा रहा. सही व्यक्ति को सही चीज मिलनी चाहिए, इसमें कोई बुराई नहीं है. जो आपकी पीड़ा, समस्या और आप को समझे ऐसे व्यक्ति को ही आपको चुनना चाहिए. आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता संटू की पत्नी ज्योति गुप्ता के समर्थन में समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा आज बैठक करके रणनीति बनाई गई और जनता से बराबर अपील भी की जा रही है. यदि विकास की ओर चलना है तो समाजवादी पार्टी को सहयोग करें.

आखिर कौन हैं सुनील यादव
छात्र जीवन से ही राजनीति जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करने वाले सुनील यादव ने सबसे पहले युवा एकता मिशन संगठन बनाया उसके बाद राजनीतिक करियर शुरू करते हुए समाजवादी पार्टी युवजन सभा में जिला अध्यक्ष रहे. समाजवादी पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया. समाजवादी पार्टी से शिवपाल सिंह यादव जब अलग हुए और उन्होंने अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई, तब भी उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई. इसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे, लेकिन मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के चुनाव में इन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से अलग होते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था. 2023 निकाय चुनाव में उन्होंने पुनः घर वापसी करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए.

पढ़ेंः बुद्ध पूर्णिमा पर मायावती बोलीं, भगवान बुद्ध के आदर्शों पर चलकर गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.