इटावा : जनपद में सोशल मीडिया पर प्रचलित हो रहे युवक की डंडों से पिटाई के वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक की कुछ लोगों द्वारा डंडों से बुरी तरह पिटाई की जा रही है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि युवक किसी बात का विरोध नहीं कर रहा है. इसके बावजूद युवक पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ डंडों से सिर पर हमला किया गया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसने मौके से भाग कर युवक ने किसी तरह जान बचाई.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इसका संज्ञान ले लिया है. इस संबंध में एसपी सिटी कपिल देव ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराने पर पता चला कि वीडियो दो दिन पुराना है और सिविल लाइन इलाके के नगला भग्ग का बताया गया है. वीडियो में पीटते दिख रहा युवक और उसे मारने वाला व्यक्ति आपस में चाचा भतीजे हैं. जिनमें आपस में जमीन विवाद को लेकर विवाद चल रहा है.
एसपी सिटी ने बताया कि पिटने वाले युवक का नाम यश यादव पुत्र संतोष यादव (22) विकास काॅलाेनी पक्का बाग इकदिल का रहने वाला है, जो कि सिविल लाइन क्षेत्र में पड़ने वाले गांव नगला भग्ग में जमीन देखने गया था. जहां उसके चाचा के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी. इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसका मेडिकल भी कराया गया है. मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव में टिकट न मिलने से शिवपाल के करीबियों में नाराजगी, भाजपा को लगाया गले