इटावा: दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर शनिवार को झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में धुंआ उठता देख रेल प्रशासन सहित जिला प्रशासनिक में हड़कंप मच गया. इसके बाद झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन पर रोक कर ब्रेक-शू को ठीक कर गंतव्य को रवाना किया गया. इससे पहले शनिवार की सुबह होते ही कैफियत एक्सप्रेस में भी धुंआ निकलता देख जनपद की बलरई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया था. ट्रेन से निकलने वाले धुंएं को ठीक कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया था. इटावा जनपद की दो अलग-अलग सुपरफास्ट ट्रेनों में घने कोहरे के बीच ब्रेक-शू चिपकने से निकलने वाले धुंए के चलते रेल प्रशासन में खलबली मची गयी.
डाउन ट्रैक पर झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से पीछे तीसरी बोगी (बी 3-एसी) कोच के ब्रेक-शू चिपकने से उठे धुंआ की सूचना मिलते ही ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन की मैन लाइन पर रोका गया. इसके बाद ब्रेक-शू दुरुस्त कर ट्रेन को पूरी तरह से सुरक्षित कर 22 मिनट बाद दोपहर 12:35 बजे रवाना कर दिया गया.ट्रेन दिल्ली से झारखंड जा रही थी.
इसे भी पढ़े-जम्मू से कोलकाता जा रही ट्रेन के पहिए में अचानक लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप
सूचना मिलने पर ट्रेन में किसी बड़ी दुर्घटना को टालने के उद्देश्य से रोका गया था. शनिवार को जनपद में एक दिन ही दिन ट्रेन हादसे की यह दूसरी घटना थी. शनिवार दिन निकलते ही इटावा जनपद क्षेत्र अन्तर्गत कैफियत एक्स्प्रेस ट्रेन में धुंआ निकलने की सूचना पर जनपद की बलरई रेलवे स्टेशन पर अप कैफियत एक्सप्रेस को घने कोहरे के बीच सुबह 4:45 बजे रोका गया था. ट्रेन के ब्रेक-शू चिपकने से ट्रेन से निकले धुंए को करीब 1 घण्टे में ठीक कर उसे रवाना किया गया.यह ट्रेन आजमगढ़ से दिल्ली जा रही थी.
भरथना स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इकदिल रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों से प्राप्त हुई सूचना पर झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया था. ट्रेन के बी 3 एसी कोच के पहियों में ब्रेक बाइंडिंग के चलते धुआं उठ रहा था. फायर उपकरण की मदद से उसे बुझा दिया गया है. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया है.
यह भी पढ़े-कानपुर में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला