इटावा: प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इस वक्त अपना पूरा समय विधानसभा जसवंतनगर में दे रहे हैं. अपनी विधान सभा क्षेत्र में जगह-जगह सम्पन्न हुई राम लीलाओं में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव धार्मिक समारोह में पहुंचकर आम मतदाताओं से सीधे जुड़े रहना चाहते हैं. इस मौके पर उन्होंने जसवंतनगर में पार्टी कार्यकर्ता के आवास पर मीडिया से वार्ता की. इस दौरान प्रसपा अध्यक्ष ने चर्चित पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर पर योगी सरकार पर निशाना साधा.
शिवपाल ने कहा कि पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ दिखाकर पुष्पेंद्र यादव की हत्या की है. योगी सरकार को इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करना चाहिए. साथ ही आरोपी थानाध्यक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए.
पढ़ें- इटावा में बोले शिवपाल, कहा- सपा से सिर्फ गठबंधन हो सकता है विलय नहीं
प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि पुष्पेंद्र हत्याकांड में अगर सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो वे लखनऊ में पार्टी की बैठक बुलाकर इस हत्याकांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में सूबे की कानून-व्यवस्था बिगड़ गयी है. भ्रष्टाचार हर स्तर पर चरम पर है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राम राज्य की स्थापना की वकालत करने वाली योगी सरकार में सबसे ज्यादा मानवाधिकारों का हनन हुआ है. पुष्पेंद्र यादव हत्याकांड से योगी सरकार व उत्तर प्रदेश पुलिस जनता की निगाहों में कटघरे में खड़ी हो गयी है. इस हत्याकांड से सरकार की छवि खराब हुई.