इटावा: सोमवार को भरथना स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से उस वक्त बाल-बाल बची, जब उससे तीन गोवंश टकरा गए. तीनों गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई.
कैसे हुआ हादसा
- शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से कानपुर जा रही थी.
- इटावा के भरथना स्टेशन के पास हुई घटना
- शताब्दी एक्सप्रेस से टकराकर तीन गोवंशों की हुई मौत.
- लगभग 15 मिनट तक भरथना स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही.
इसे भी पढ़ें: इटावा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल
- भरथना स्टेशन पर खड़ा कर इंजन में फंसे मांस के टुकड़े को निकाला गया.
- भरथना रेलवे स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर दूर खम्बा नं0 1136/10 की घटना