इटावा : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव बुधवार को शहर का भ्रमण करने निकले. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मुलायम सिंह यादव का फूल बरसाकर, ढोल नगाड़ों की धुन पर गर्मजोशी से स्वागत किया. शहर भ्रमण पर निकले सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने पुराने सपा समर्थकों से घर-घर जाकर मुलाकात की.
गौरतलब है कि कार्यकर्ताओं से मिलने की परंपरा मुलायम सिंह यादव काफी समय से निफा रहे हैं. बीते 2 वर्षों में कोरोना महामारी के कारण मुलायम सिंह यादव क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने नहीं पहुंचे थे. सपा संरक्षक ने कल इटावा सफारी का निरीक्षण किया था. इसके बाद बुधवार को वह इटावा शहर में कई स्थानों पर गए और सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके उनका कुशल-क्षेम जाना.
इसे पढ़ें- हथकरघा और वस्त्र उद्योग से यूपी में रोजगार को ऐसे रफ्तार देगी सरकार