इटावा: समाजवादी पार्टी के संरक्षक व सूबे के पूर्व मुख्ममंत्री मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव समेत मुलायम परिवार के सभी सदस्य आज सैफई में एक साथ होली समारोह में शामिल हुए. वहीं, बीते 40 सालों से सैफई में पारंपरिक होली मनाई जाती आ रही है. जिसमें सपा परिवार के सभी लोग एक साथ एक मंच पर आकर होली मनाते हैं. आज इस होली समारोह में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पिता व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अलावा समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव समेत परिवार कई अन्य सदस्य मंच पर मौजूद रहे. सपा परिवार में विघटन के बाद यह पहला मौका था जब सपा के सभी दिग्गज नेता एक मंच पर आए.
वहीं, इस दौरान अखिलेश यादव ने मंच पर मौजूद सभी लोगों से मिलकर उन्हें होली की बधाई दी तो चाचा शिवपाल सिंह यादव ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. इस बीच अखिलेश यादव ने भी अपने पिता व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान समारोह में सैकड़ों की संख्या में पार्टी समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप