इटावा: जनपद के पुराना शहर के छराहा स्थित श्री राधावल्लभ मंदिर में बुधवार को राधा प्राकट्योत्सव के अवसर पर श्री राधा रानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर श्री राधा रानी का बरसाने की परंपरा के अनुसार अभिषेक किया गया. अभिषेक के समय साक्षात बरसाने धाम का दृश्य साकार होता दिखा. जय जय श्री राधे और जय श्री राधा वल्लभ लाल जी के जय घोष से पूरा मंदिर क्षेत्र गूंज उठा.
इटावा: राधावल्लभ मंदिर में धूमधाम से मनाया गया राधाष्टमी, भक्ति में सराबोर दिखे श्रद्धालु - राधाष्टमी त्योहार ताजा खबर
इटावा जिले के पुराना शहर के छराहा स्थित श्री राधावल्लभ मंदिर में बुधवार को राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान राधारानी का पंचामृत से अभिषेक भी कराया गया. वहीं पूजा के दौरान पूरा मंदिर परिसर जय श्री राधे के जय घोष से गूंज उठा.
धूमधाम से मनाया गया राधाष्टमी
इटावा: जनपद के पुराना शहर के छराहा स्थित श्री राधावल्लभ मंदिर में बुधवार को राधा प्राकट्योत्सव के अवसर पर श्री राधा रानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर श्री राधा रानी का बरसाने की परंपरा के अनुसार अभिषेक किया गया. अभिषेक के समय साक्षात बरसाने धाम का दृश्य साकार होता दिखा. जय जय श्री राधे और जय श्री राधा वल्लभ लाल जी के जय घोष से पूरा मंदिर क्षेत्र गूंज उठा.
सायंकाल राधा वल्लभ लाल जी महाराज और श्री राधा रानी के चित्र का आकर्षक मनमोहक श्रृंगार किया गया. श्रृंगार को देखने के लिए देर रात्रि तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्री राधा रानी के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर मंदिर परिसर में रंग-बिरंगे फूलों और विद्युत की आकर्षक लाइटों से सजाया गया. दोपहर 12 बजते ही पूरा मंदिर घंटे घड़ियाल और शंकी ध्वनियों से गूंज उठा. इसके पश्चात श्री राधा रानी का दूध, दही, शहद और गंगाजल से बनाए गए पंचामृत से अभिषेक किया गया. सोशल डिस्टनसिंग का रखा गया विशेष ध्यान
मंदिर के महंत गोस्वामी प्रकाश चंद ने बताया कि कार्यक्रम में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने भजनों और धार्मिक गीतों पर झूम झूम कर नृत्य किया. अभिषेक के समय श्री राधा रानी के ऊपर श्रद्धालुओं की ओर से पुष्प वर्षा की गई. वहीं कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए पर्व मनाया गया.
सायंकाल राधा वल्लभ लाल जी महाराज और श्री राधा रानी के चित्र का आकर्षक मनमोहक श्रृंगार किया गया. श्रृंगार को देखने के लिए देर रात्रि तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्री राधा रानी के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर मंदिर परिसर में रंग-बिरंगे फूलों और विद्युत की आकर्षक लाइटों से सजाया गया. दोपहर 12 बजते ही पूरा मंदिर घंटे घड़ियाल और शंकी ध्वनियों से गूंज उठा. इसके पश्चात श्री राधा रानी का दूध, दही, शहद और गंगाजल से बनाए गए पंचामृत से अभिषेक किया गया. सोशल डिस्टनसिंग का रखा गया विशेष ध्यान
मंदिर के महंत गोस्वामी प्रकाश चंद ने बताया कि कार्यक्रम में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने भजनों और धार्मिक गीतों पर झूम झूम कर नृत्य किया. अभिषेक के समय श्री राधा रानी के ऊपर श्रद्धालुओं की ओर से पुष्प वर्षा की गई. वहीं कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए पर्व मनाया गया.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST