इटावाः यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए अभी करीब 2 साल का वक्त है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां जनाधार बढ़ाने के लिए जनता के बीच पहुंचना शुरू कर दी हैं. समाजवादी पार्टी से अलग होकर नई राह पर चल चुके पूर्व मंत्री शिवपाल यादव की पार्टी 'प्रगतिशील समाजवादी पाटी' के कार्यकर्ता इटावा के भरथना में लोगों से संपर्क कर उन्हें पार्टी की नीतियों व रीतियों से अवगत कराया.
बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के दिशा-निर्देश पर 'गांव-गांव, पांव-पांव' अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नागेंद्र यादव 'टिंकू' की अगुवाई में भरथना क्षेत्र के सहजपुर, ज्ञानपुर, त्रिलोकपुर, भानपुरा वैशोली, खितौरा, पाली व भैसाई आदि गांव में जन सम्पर्क कर पार्टी की नीतियों-रीतियों को बताकर पार्टी से जुड़ने को प्रेरित किया गया.
इससे पहले भरथना के मोहल्ला इंद्रानगर में प्रसपा के प्रदेश महासचिव फरहान शकील, विमलेश यादव, विपिन यादव आदि कई नेताओं ने एकत्र होकर क्षेत्र के गांवों की ओर कूच किया. इस दौरान कोमल यादव, शिवविवेक,अवधेश यादव, राजू पड़ियापुरा, गौरव पाली, रामजी त्रिलोकपुरा, नीरज खितौरा, मुकेश यादव ठेकेदार, सीबू यादव, कमलेश बाबू, कल्लू,बीटू यादव, ऋषभ यादव, आशु दीक्षित व विकास सहित करीब दो दर्जन से अधिक युवा कार्यकर्ता ने ग्रामीणों से संपर्क कर उनको पार्टी से जुड़ने की अपील की.