ETV Bharat / state

इटावा: प्रधान ने बाहर वालों के लिए गांव किया लॉक - प्रधान ने बाहर वालों के लिए गांव किया लॉक

उत्तर प्रदेश के इटावा में लुहन्ना गांव के प्रधान ने कोरोना से बचने के लिए एक कदम उठाया है. प्रधान ने गांव में बाहर से लोगों के आने पर रोक लगा दी है.

pradhan locked village for outsiders
प्रधान ने किया गांव को लॉक
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जनपद में अब बाहर से आए लोगों का गांव में प्रवेश करना कठिन होगा, क्योंकि ग्रामीण लोगों ने अपने स्तर पर गांव की सीमाओं को सील कर दिया है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला इटावा के लुहन्ना गांव में जहां पर ग्राम प्रधान ने सीमा पर बैरियर लगाकर गांव को सील कर दिया.

pradhan locked village for outsiders
प्रधान ने किया गांव को लॉक.

वह खुद कुर्सी डालकर बाहर से आ जा रहे लोगों को रोक रहे हैं. वहीं गांव के लोग जो बाहर से आ रहे हैं या तो उनको जिला हॉस्पिटल जांच के लिए भेजा जा रहा है या उनको गांव में ही बने कोरेंटाइन वार्ड में रखा जा रहा है.

कोरोना संक्रमण की वजह से पूरा देश लॉक डाउन हुआ है, जिसके बाद से लोगों में अब साफ-सफाई को लेकर भी जागरूकता देखने को मिल रही है. इसका उदाहरण है इटावा जनपद के पास बढ़पुरा ब्लॉक में बना गांव लुहन्ना. वहां पर लगभग 60 लोग बाहर से आए, लेकिन वहां के प्रधान ने बड़ा कदम उठाते हुए गांव के मुख्य मार्ग पर एक बैरियर लगाया और स्वयं कुर्सी मेज डाल कर बैठ गए.

pradhan locked village for outsiders
प्रधान ने किया गांव को लॉक

वहीं जो भी लोग आ रहे हैं उन सभी को जांच के लिए अस्पताल भेज रहे हैं और कुछ लोगों को कोरेंटाइन के लिए बने हुए स्कूल में बेड डाल कर वहीं रोका जा रहा है. गांव के लोग आने-जाने वालों को लगातार चेक कर रहे हैं. वहां पर सभी को सेनेटाइज किया जाता है.

इटावा: जनपद में अब बाहर से आए लोगों का गांव में प्रवेश करना कठिन होगा, क्योंकि ग्रामीण लोगों ने अपने स्तर पर गांव की सीमाओं को सील कर दिया है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला इटावा के लुहन्ना गांव में जहां पर ग्राम प्रधान ने सीमा पर बैरियर लगाकर गांव को सील कर दिया.

pradhan locked village for outsiders
प्रधान ने किया गांव को लॉक.

वह खुद कुर्सी डालकर बाहर से आ जा रहे लोगों को रोक रहे हैं. वहीं गांव के लोग जो बाहर से आ रहे हैं या तो उनको जिला हॉस्पिटल जांच के लिए भेजा जा रहा है या उनको गांव में ही बने कोरेंटाइन वार्ड में रखा जा रहा है.

कोरोना संक्रमण की वजह से पूरा देश लॉक डाउन हुआ है, जिसके बाद से लोगों में अब साफ-सफाई को लेकर भी जागरूकता देखने को मिल रही है. इसका उदाहरण है इटावा जनपद के पास बढ़पुरा ब्लॉक में बना गांव लुहन्ना. वहां पर लगभग 60 लोग बाहर से आए, लेकिन वहां के प्रधान ने बड़ा कदम उठाते हुए गांव के मुख्य मार्ग पर एक बैरियर लगाया और स्वयं कुर्सी मेज डाल कर बैठ गए.

pradhan locked village for outsiders
प्रधान ने किया गांव को लॉक

वहीं जो भी लोग आ रहे हैं उन सभी को जांच के लिए अस्पताल भेज रहे हैं और कुछ लोगों को कोरेंटाइन के लिए बने हुए स्कूल में बेड डाल कर वहीं रोका जा रहा है. गांव के लोग आने-जाने वालों को लगातार चेक कर रहे हैं. वहां पर सभी को सेनेटाइज किया जाता है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.