ETV Bharat / state

बॉलीवुड सिंगर बी प्राक के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ बेकाबू, पुलिस ने की मारपीट - live performance B Praak

इटावा नुमाइश महोत्सव के दौरान बॉलीवुड सिंगर बी प्राक (Bollywood singer B Praak) के लाइव परफॉर्मेंस को देखने और सुनने कई जिलों से लोग पहुंचे. लड़के-लड़कियां दीवार फांदकर अंदर घुस आए. बेकाबू भीड़ को पुलिस नियंत्रित नहीं कर पाई और मारपीट की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 9:46 PM IST

बॉलीवुड सिंगर बी प्राक के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ बेकाबू

इटावा: जिले में नुमाइश महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. शनिवार रात कार्यक्रम में गेट से एंट्री नहीं मिली तो हजारों लड़के-लड़कियां दीवार फांदकर अंदर घुस गए. हालात यह हो गए कि भीड़ मैनेज करने में पुलिस के पसीने छूट गए. लाठी पटककर और धक्का देकर पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला फिर भी स्थिति काबू में नहीं आई. इसके बाद एसएसपी संजय कुमार को मोर्चा संभालना पड़ा.

एसएसपी भीड़ के बीच में उतर गए. उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की. लेकिन, तब भी बात नहीं बनी. इसके बाद एसएसपी ने मंच की तरफ इशारा किया और डेढ़ घंटे में ही कार्यक्रम को खत्म कर दिया गया. पंडाल में भागम भाम जैसी स्थिति रही. पुलिसकर्मी कभी डंडा दिखाते तो कभी समझाते हुए नजर आए. बी प्राक ने भी फैंस को समझाया. लेकिन, बात नहीं बनी. प्रशासन को उम्मीद नहीं थी कि इतनी भीड़ पहुंच जाएगी. इसलिए सारे इंतजाम धराशायी हो गए.

5 हजार की जगह 15 हजार लोग पहुंचे: इटावा नुमाइश महोत्सव का आयोजन 10 दिसम्बर और समापन 10 जनवरी को होना है. शनिवार को म्यूजिकल नाइट में तेरी मिट्टी में मिल जावां और सबकुछ मिटा देंगे फेम सिंगर बी प्राक की परफार्मेंस थी. शाम 5 बजे से ही पंडाल फुल जैसा हो गया था. रात होते होते भीड़ इतनी बढ़ गई कि कंट्रोल करना मुश्किल हो गया. सिर्फ इटावा ही नहीं, बल्कि बी प्राक को देखने और सुनने आगरा, कानपुर, औरेया, मैनपुरी समेत कई जिलों से फैंस पहुंच गए. 5 हजार क्षमता वाले पंडाल में 15 हजार लोग पहुंच गए. आधे से ज्यादा लोग पंडाल में खड़े रहे. व्यवस्था इस कदर रही कि भीड़ के दबाव में पंडाल में कुर्सियां तक टूट गईं. सिर्फ अंदर ही नहीं, बल्कि पंडाल के बाहर भी हजारों की तादाद में युवा डटे रहे.

इसे भी पढ़े-113 वर्ष पुरानी प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ, एक महीने तक होंगे कई कार्रक्रम

जबरदस्त हूटिंग, बी प्राक ने भी समझाया: रात 8 बजे मंच पर सिंगर बी प्राक पहुंचे. युवक और युवतियों ने हूटिंग करना शुरू कर दिया. मोबाइल में कैद करने की होड़ मच गई. एक दूसरे को लोग धक्का देने लगे. मंच से यह देखकर बी प्राक ने भी फैंस को समझाया. लेकिन, उसका भी असर नहीं हुआ. कार्यक्रम रात 8 बजे से शुरू होकर 9.30 बजे ही खत्म कर दिया गया. वीआईपी और वीवीआईपी पास लेकर हजारों लोग पंडाल में प्रवेश करने के लिए घूमते नजर आए. 4 हजार कुर्सियां लगाई गई थीं. इसमें से 500 टूट गईं.

महोत्सव में टेंट ठेकेदार रूपकिशोर अग्रवाल ने बताया कि करीब 500 कुर्सियां टूट गई हैं. अभी पूरी तरह नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है. 4 हजार से अधिक कुर्सियां पंडाल में लगाई थीं. वहीं, पांच हजार के बैठने की जगह थी. इसके अलावा वीआईपी के लिए सोफे रखे गए थे. शो के दौरान पत्रकारों के पास एंट्री पास होने के बावजूद भी पुलिस ने उनको अंदर जाने से रोका और अभद्रता कर मारपीट की.

यह भी पढ़े- कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कबूतर उड़ाकर किया अलीगढ़ महोत्सव का उद्घाटन

बॉलीवुड सिंगर बी प्राक के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ बेकाबू

इटावा: जिले में नुमाइश महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. शनिवार रात कार्यक्रम में गेट से एंट्री नहीं मिली तो हजारों लड़के-लड़कियां दीवार फांदकर अंदर घुस गए. हालात यह हो गए कि भीड़ मैनेज करने में पुलिस के पसीने छूट गए. लाठी पटककर और धक्का देकर पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला फिर भी स्थिति काबू में नहीं आई. इसके बाद एसएसपी संजय कुमार को मोर्चा संभालना पड़ा.

एसएसपी भीड़ के बीच में उतर गए. उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की. लेकिन, तब भी बात नहीं बनी. इसके बाद एसएसपी ने मंच की तरफ इशारा किया और डेढ़ घंटे में ही कार्यक्रम को खत्म कर दिया गया. पंडाल में भागम भाम जैसी स्थिति रही. पुलिसकर्मी कभी डंडा दिखाते तो कभी समझाते हुए नजर आए. बी प्राक ने भी फैंस को समझाया. लेकिन, बात नहीं बनी. प्रशासन को उम्मीद नहीं थी कि इतनी भीड़ पहुंच जाएगी. इसलिए सारे इंतजाम धराशायी हो गए.

5 हजार की जगह 15 हजार लोग पहुंचे: इटावा नुमाइश महोत्सव का आयोजन 10 दिसम्बर और समापन 10 जनवरी को होना है. शनिवार को म्यूजिकल नाइट में तेरी मिट्टी में मिल जावां और सबकुछ मिटा देंगे फेम सिंगर बी प्राक की परफार्मेंस थी. शाम 5 बजे से ही पंडाल फुल जैसा हो गया था. रात होते होते भीड़ इतनी बढ़ गई कि कंट्रोल करना मुश्किल हो गया. सिर्फ इटावा ही नहीं, बल्कि बी प्राक को देखने और सुनने आगरा, कानपुर, औरेया, मैनपुरी समेत कई जिलों से फैंस पहुंच गए. 5 हजार क्षमता वाले पंडाल में 15 हजार लोग पहुंच गए. आधे से ज्यादा लोग पंडाल में खड़े रहे. व्यवस्था इस कदर रही कि भीड़ के दबाव में पंडाल में कुर्सियां तक टूट गईं. सिर्फ अंदर ही नहीं, बल्कि पंडाल के बाहर भी हजारों की तादाद में युवा डटे रहे.

इसे भी पढ़े-113 वर्ष पुरानी प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ, एक महीने तक होंगे कई कार्रक्रम

जबरदस्त हूटिंग, बी प्राक ने भी समझाया: रात 8 बजे मंच पर सिंगर बी प्राक पहुंचे. युवक और युवतियों ने हूटिंग करना शुरू कर दिया. मोबाइल में कैद करने की होड़ मच गई. एक दूसरे को लोग धक्का देने लगे. मंच से यह देखकर बी प्राक ने भी फैंस को समझाया. लेकिन, उसका भी असर नहीं हुआ. कार्यक्रम रात 8 बजे से शुरू होकर 9.30 बजे ही खत्म कर दिया गया. वीआईपी और वीवीआईपी पास लेकर हजारों लोग पंडाल में प्रवेश करने के लिए घूमते नजर आए. 4 हजार कुर्सियां लगाई गई थीं. इसमें से 500 टूट गईं.

महोत्सव में टेंट ठेकेदार रूपकिशोर अग्रवाल ने बताया कि करीब 500 कुर्सियां टूट गई हैं. अभी पूरी तरह नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है. 4 हजार से अधिक कुर्सियां पंडाल में लगाई थीं. वहीं, पांच हजार के बैठने की जगह थी. इसके अलावा वीआईपी के लिए सोफे रखे गए थे. शो के दौरान पत्रकारों के पास एंट्री पास होने के बावजूद भी पुलिस ने उनको अंदर जाने से रोका और अभद्रता कर मारपीट की.

यह भी पढ़े- कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कबूतर उड़ाकर किया अलीगढ़ महोत्सव का उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.