इटावा : जिले की बकेबर थाना पुलिस ने एक शख्स को अवैध असलहा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उसकी सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल हुई थी. इसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़े- यूपी में बदलेगी होम आइसोलेशन की गाइडलाइन
फेसबुक पर वायरल हुआ था फोटो
पिछले कुछ दिनों से एक युवक की फेसबुक पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल हो रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह और लखना चौकी प्रभारी चिंतन कौशिक ने कार्रवाई कर दी है. पुलिस लगातार इस शख्स की तलाश कर रही थी. मुखबिर से जानकारी मिली थी कि आरोपी अपने अवैध असलहे के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए लखना में आने वाला है.
इसके बाद लखना चौकी इंचार्ज के साथ योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. युवक से नाम पूछने पर उसने अपना नाम दीपक यादव पुत्र अभिलाख सिंह निवासी ग्राम फूटाताल थाना चकरनगर बताया है. उसके पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.