इटावा: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के भरईपुरा-घुघसीना मार्ग पर गुरुवार को दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी. बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश सिंह, एसआई सुरेश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी भरथना चन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया.
अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि जगमोहन सिंह भदौरिया अपनी साइकिल से घर की तरफ जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने जगमोहन के पेट में गोली मारी, जिसके बाद जगमोहन अपनी जान बचाकर भागने लगा. इसके बाद बदमाशों ने जगमोहन के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी घटना की जांच की जा रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि जगमोहन अपनी साइकिल को सही कराने के लिए घर से निकले थे. साइकिल सही कराकर जगमोहन और सन्तोष सिंह राठौर घर आ रहे थे. जगमोहन भदौरिया को बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाशों ने मृतक के फोन में भी तमंचे से गोली मार कर फोन को तोड़ दिया था.