इटावा: लॉकडाउन को देखते हुए जिले के भर्थना तहसील में उप-जिलाअधिकारी इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार तहसीलदार गजराज सिंह यादव ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान नायब तहसीलदार विशाल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भर्थना राम आसरे कमल ने तहसील में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं को देखा.
इटावा में भर्थना तहसील के कैप्टन विशाल सिंह इंटर कॉलेज, कैप्टन विशाल सिंह डिग्री कॉलेज, रणवीर नीलम महाविद्यालय, एम.एस.के. इंटरनेशनल स्कूल आदि में बनाएं क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पालिका कर्मचारी कोविड-19 प्राभारी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया और अमित कुमार सफाई नायक भी मौजूद रहे.
शासन के निर्देशानुसार की गई व्यवस्थाएं
कोविड-19 प्राभारी ने आदित्य भदौरिया ने कहा कि जो व्यक्ति इन स्थानों पर रुकेंगे उनके रहने खाने, नहाने और शौचालय आदि की संपूर्ण व्यवस्था शासन के निर्देशानुसार कराई जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि कैप्टन विशाल सिंह इंटर कॉलेज में 150, कैप्टन विशाल सिंह डिग्री कॉलेज में 150, रणवीर नीलम महाविद्यालय में 150 और एमएसके इंटरनेशनल स्कूल में लगभग 100 लोगों की रोकने की व्यवस्था की गई है.