ETV Bharat / state

मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी बोले- हमारे पुराने साथी स्वामी प्रसाद मौर्य पागल हो गए हैं, इलाज की जरूरत

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का चौतरफा विरोध (swami prasad statement protest) हो रहा है. इटावा में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भी उनके बयान पर विरोध जताया. कहा कि वह पागल हो गए हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का विरोध हो रहा है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का विरोध हो रहा है.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 7:57 PM IST

मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया पागल.

इटावा : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में हिंदू धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया था. कहा था कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं, यह केवल धोखा है. उनके इस बयान का विरोध होने लगा है. इटावा में गन्ना विकास एवं चीनी मिल विभाग और प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भी विरोध जताया. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए. कहा कि हमारे पुराने साथी स्वामी प्रसाद मौर्य पागल हो गए हैं. उन्हें इलाज की जरूरत है.

अधिकारियों के साथ की बैठक : मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मंगलवार को जिले में थे. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. टीबी अस्पताल, निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया. विकास भवन के प्रेरणा सभागार में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने किसानों, बिजली व्यवस्था, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना, डेंगू, मलेरिया जैसी स्वास्थ्य संबंधी मामलों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. साथ ही रामनगर फाटक पर निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवरब्रिज का निरीक्षण किया.

स्वामी प्रसाद को अस्पताल में कराएं भर्ती : मीडिया से बातचीत में उन्होंने घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पागल हो गए हैं. उन्हें बरेली में भर्ती करवा दिया जाए. प्रियंका गांधी बनारस से चुनाव लड़ सकती हैं, इस सवाल पर कहा कि पूरी दुनिया जान चुकी है कि मोदी जी पूरी दुनिया के नेता हैं. चुनाव तो किसी के समक्ष कोई भी लड़ सकता है, लेकिन मोदी जी के सामने चुनाव लड़ना सूर्य को दीया दिखाने जैसा है. घोसी उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जब हम रामपुर और आजमगढ़ चुनाव जीत सकते हैं तो घोसी में क्या रखा है.

बरेली में सपा विधायक ने भी की आलोचना.

बरेली में सपा विधायक बोले- भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें : समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक विधान मंडल दल, पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऊंचाहार से विधायक मनोज पाण्डेय मंगलवार को बरेली पहुंचे. मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें धर्म पर बोलने का अधिकार नहीं है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, भगवान स्वामी प्रसाद को सद्बुद्धि दे, राजनीति में आगे बढ़ने के लिए तमाम रास्ते हैं, ऐसे मुद्दों से बचना चाहिए. वहीं घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव पर कहा कि घोसी की जनता ने मन बना लिया है.

महंत सहजानंद ने की कार्रवाई की मांग.

सहारनपुर में महंत सहजानंद बोले- स्वामी प्रसाद पर हो कार्रवाई : अखिल भारतीय संत संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सहजानंद ब्रह्मचारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की. सहारनपुर के सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी परिसर स्थित श्री शंकराचार्य आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सनातन हिंदू धर्म सबसे पुराना धर्म है. स्वामी प्रसाद मौर्य की जांच होनी चाहिए. वह किसी के उकसावे में आकर बयान दे रहे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव को ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकालना चाहिए. ऐसे लोगों का लोकसभा चुनाव में सफाया हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, कहा- 'हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं, केवल धोखा है'

अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे अयोध्या के संत, बाले-'स्वामी प्रसाद मौर्य क्षमा मांगें या पार्टी करे निष्कासित'

मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया पागल.

इटावा : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में हिंदू धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया था. कहा था कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं, यह केवल धोखा है. उनके इस बयान का विरोध होने लगा है. इटावा में गन्ना विकास एवं चीनी मिल विभाग और प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भी विरोध जताया. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए. कहा कि हमारे पुराने साथी स्वामी प्रसाद मौर्य पागल हो गए हैं. उन्हें इलाज की जरूरत है.

अधिकारियों के साथ की बैठक : मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मंगलवार को जिले में थे. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. टीबी अस्पताल, निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया. विकास भवन के प्रेरणा सभागार में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने किसानों, बिजली व्यवस्था, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना, डेंगू, मलेरिया जैसी स्वास्थ्य संबंधी मामलों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. साथ ही रामनगर फाटक पर निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवरब्रिज का निरीक्षण किया.

स्वामी प्रसाद को अस्पताल में कराएं भर्ती : मीडिया से बातचीत में उन्होंने घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पागल हो गए हैं. उन्हें बरेली में भर्ती करवा दिया जाए. प्रियंका गांधी बनारस से चुनाव लड़ सकती हैं, इस सवाल पर कहा कि पूरी दुनिया जान चुकी है कि मोदी जी पूरी दुनिया के नेता हैं. चुनाव तो किसी के समक्ष कोई भी लड़ सकता है, लेकिन मोदी जी के सामने चुनाव लड़ना सूर्य को दीया दिखाने जैसा है. घोसी उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जब हम रामपुर और आजमगढ़ चुनाव जीत सकते हैं तो घोसी में क्या रखा है.

बरेली में सपा विधायक ने भी की आलोचना.

बरेली में सपा विधायक बोले- भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें : समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक विधान मंडल दल, पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऊंचाहार से विधायक मनोज पाण्डेय मंगलवार को बरेली पहुंचे. मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें धर्म पर बोलने का अधिकार नहीं है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, भगवान स्वामी प्रसाद को सद्बुद्धि दे, राजनीति में आगे बढ़ने के लिए तमाम रास्ते हैं, ऐसे मुद्दों से बचना चाहिए. वहीं घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव पर कहा कि घोसी की जनता ने मन बना लिया है.

महंत सहजानंद ने की कार्रवाई की मांग.

सहारनपुर में महंत सहजानंद बोले- स्वामी प्रसाद पर हो कार्रवाई : अखिल भारतीय संत संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सहजानंद ब्रह्मचारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की. सहारनपुर के सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी परिसर स्थित श्री शंकराचार्य आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सनातन हिंदू धर्म सबसे पुराना धर्म है. स्वामी प्रसाद मौर्य की जांच होनी चाहिए. वह किसी के उकसावे में आकर बयान दे रहे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव को ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकालना चाहिए. ऐसे लोगों का लोकसभा चुनाव में सफाया हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, कहा- 'हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं, केवल धोखा है'

अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे अयोध्या के संत, बाले-'स्वामी प्रसाद मौर्य क्षमा मांगें या पार्टी करे निष्कासित'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.