ETV Bharat / state

इटावा: कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रान्तीय पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न - meeting of provincial officers

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रान्तीय पदाधिकारियों की बैठक की गई. इसमें प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों, शिक्षकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किए जाने को लेकर चर्चा की गई.

प्रान्तीय पदाधिकारियों की बैठक
प्रान्तीय पदाधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 2:03 PM IST

इटावा: जिले में कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रान्तीय पदाधिकारियों की बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव यादव की अध्यक्षता में हुई. एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री अरविंद धनगर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों, शिक्षकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना सराहनीय कार्य है. वहीं इस बार मास्क भी वितरित किया जाएगा.

एसोसिएशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष रिजवान अहमद ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस पुनीत कार्य के लिए लगभग 16 विशेषज्ञ डाक्टरों ने निशुल्क सेवाएं देने की स्वीकृति भी दे दी है. जिला उपाध्यक्ष राम विलास यादव ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर और मास्क वितरण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार पर भी सभी को ध्यान देना चाहिए. ताखा तहसील के अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में ताखा इकाई का पूर्ण सहयोग रहेगा.

बैठक की अध्यक्षता करते हूए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार को कर्मचारियों, शिक्षकों के रोके गये महंगाई भत्ते को शीघ्र बहाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के बैनर तले प्रत्येक वर्ष लगने वाले कर्मचारियों, शिक्षकों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों, शिक्षकों एवं उनके परिजनों के लिए लगाये जाने वाले निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा.

इटावा: जिले में कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रान्तीय पदाधिकारियों की बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव यादव की अध्यक्षता में हुई. एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री अरविंद धनगर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों, शिक्षकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना सराहनीय कार्य है. वहीं इस बार मास्क भी वितरित किया जाएगा.

एसोसिएशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष रिजवान अहमद ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस पुनीत कार्य के लिए लगभग 16 विशेषज्ञ डाक्टरों ने निशुल्क सेवाएं देने की स्वीकृति भी दे दी है. जिला उपाध्यक्ष राम विलास यादव ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर और मास्क वितरण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार पर भी सभी को ध्यान देना चाहिए. ताखा तहसील के अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में ताखा इकाई का पूर्ण सहयोग रहेगा.

बैठक की अध्यक्षता करते हूए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार को कर्मचारियों, शिक्षकों के रोके गये महंगाई भत्ते को शीघ्र बहाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के बैनर तले प्रत्येक वर्ष लगने वाले कर्मचारियों, शिक्षकों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों, शिक्षकों एवं उनके परिजनों के लिए लगाये जाने वाले निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.