इटावा : समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को जसवंतनगर सपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चौथी बार चुने गए नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता के दायित्व ग्रहण समारोह में भी शिरकत की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राम मंदिर और गठबंधन को लेकर बयान दिया. कारसेवकों पर गोली चलवाने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया था. जबकि न्यायालय ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था. सरकार ने कोर्ट के आदेश का पालन किया था. भारतीय जनता पार्टी के कारसेवकों ने हिंसा की थी. जिसको लेकर तत्कालीन सरकार को संविधान की रक्षा की खातिर गोली चलवानी पड़ी थी.
बसपा प्रमुख मायावती पर बोला हमला : शिवपाल यादव ने कहा कि मायावती दलितों को लूटकर दौलत की बेटी बन गईं, यह किसी से छिपा नहीं है. सपा से गठबंधन कर उन्हें 10 सीटें मिली थीं. जबकि सपा से अलग होने पर केवल एक सीट पर सिमट गई थीं. सपा प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में जिसको जहां से टिकट मिलेगा सपा उसे जिताएगी. उन्होंने अपने आपको यदुवंशी बताते हुए कहा कि हाईकमान जिस सीट से उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहेगा वहां से चुनाव लड़ेंगे.