इटावाः रोजाना की तरह पानी भरने गए मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. मामला इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना इलाके का है. बताया जा रहा है कि 11 हजार वोल्ट की लाइन रात में टूटकर हैंडपंप के पास गिरी थी. मजूर जैसे ही पानी लेने गया करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
बिजली विभाग की लापरवाही
बिजली विभाग की लापरवाही ने एक घर का चिराग ही बुझा दिया है. दरअसल, रात को हैंडपंप पर 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार टूटकर गिर गया था. इसकी भनक मजदूर को नहीं थी. घटना से अनजान मजदूर रोजाना की तरह हैंडपंप से पानी भरने गया था, लेकिन उसे क्या पता था कि आज उसका आखिरी दिन साबित होगा. बिजली विभाग जर्जर हुए तारों की मरम्मत नहीं कर रहा. इसकी वजह से आएदिन हादसे हो रहे हैं. मजदूर की मौत के घंटों बाद भी विभाग के अफसर मौके पर नहीं पहुंचे. यह पहली घटना नहीं जिससे बिजली विभाग कटघरे में है. हालांकि फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.