इटावा: जिले के सैफई ब्लॉक के खुशालपुर गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से ही पूरे गांव को सील कर दिया गया है. साथ ही गांव की हर गली में पुलिस प्रशासन का पहरा है लेकिन इसी बीच लोगों को वहां पर पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि गांव में 20 घंटे लाइट नहीं आ रही है.
गांव में पानी की परेशानी
साथ ही गांव के लोगों ने कोरोना के डर से गांव में लगे हैंड पाइप की चैन और हत्था निकाल लिया है ताकि लोग उनके घर के सामने आकर पानी न भरें. वहीं कोरोना से ज्यादा खतरनाक इस समस्या की वजह से इंसान ही नहीं बल्कि जीव-जंतु भी परेशान हो रहे हैं और पानी के लिए तरस रहे हैं.
खुशालपुर गांव में मिला एक कोरोना पॉजिटिव
लोगों को कोरोना के साथ ही अब पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है और लोगों पर इसकी दोहरी मार पड़ रही है. दरअसल इटावा के सैफई ब्लॉक के खुशालपुर गांव की जहां पर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1509, अब तक 21 की मौत
वहीं पूरे गांव को प्रशासन ने सील कर दिया है और गांव की हर गली में पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. वहीं इस गांव में बिजली की समस्या के साथ लोगों में कोरोना के डर की वजह से पानी की समस्या भी होने लगी है.