इटावा: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भरथना इलाके में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार बोलेरो डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को भरथना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हादसे के शिकार सभी लोग मथुरा के वृंदावन से गोरखपुर जा रहे थे. पुलिस ने क्रेन से बोलेरो को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से हटवाया.
वृंदावन जोनई निवासी बृजेंद्र पुत्र छिद्दी पचोरी ने बताया कि वह श्रीराधा राजेश्वरी रासलीला (भागवत) मंडली के कलाकार हैं. सभी लोग वृंदावन से गोरखपुर बोलेरो से कार्यक्रम के लिए जा रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी बुदेलखंड एक्सप्रेसवे माइल स्टोन 285 पर पहुंची, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया. बोलेरो डिवाइडर से टकराती हुई बीच हाईवे पर पलट गई. पिकअप में मंडली के 12 सदस्य सवार थे. बोलेरो पलटने के दौरान प्रवीन शर्मा (17) निवासी मोहनी नगर कॉलोनी वृंदावन की मौके पर ही मौत हो गई. उनके हाथ में गंभीर चोट लगी है. उनके भाई मोहन श्याम, जयनरायन, दीपक शर्मा, अनमोल, रामकिशन, ब्रहम शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने यूपीडा एम्बुलेंस को मौके पर बुलाकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.
थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी और बुदेलखंड एक्सप्रेसवे चौकी प्रभारी अरिमर्दन सिंह ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. क्रेन की मदद से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बीच में पड़ी बोलेरो को हटाया गया.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में सड़क हादसों में ठेकेदार और बुजुर्ग की मौत