इटावा: अपहरण की झूठी साजिश रचने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को लवेदी थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. विरोधियों को फंसाने के लिए उसने अपहरण की झूठी साजिश रची थी. अपहरण की सूचना के बाद से ही पुलिस हिस्ट्रीशीटर की तलाश कर रही थी, लेकिन हिस्ट्रीशीटर की बरामदगी के बाद अपहरण की सूचना झूठी होने पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की.
पुलिस के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था. हिस्ट्रीशीटर एक पार्क में महिलाओं के सामने तमंचा लहराने और उन्हें धमकाने के आरोप में जेल गया था. पुलिस ने उसे तमंचे समेत पार्क से गिरफ्तार किया था. जेल से छूटने के बाद उसके अपहरण की सूचना मिली. इसके बाद से पुलिस की एसओजी और सर्विलांस की टीम उसकी तलाश कर रही थीं. बुधवार शाम उसे ढूंढ निकाला गया, लेकिन अपहरण की सूचना फर्जी निकली.
यह भी पढ़ें- 12 किलो चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऐसे लगी जीआरपी को भनक
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के पास से कई अवैध सामग्री बरामद की है. एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. हिस्ट्रीशीटर ने अपने मोबाइल फोन से अपने अपहरण की सूचना देने के बाद सिमकार्ड को नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे पकड़कर गहनता से पूछताछ की. इसके बाद अपहरण की झूठी साजिश रचने के आरोप कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार वो एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप