ETV Bharat / state

इटावा के 20 पुलिसकर्मी उत्कृष्ट काम के लिए हुए सम्मानित

इटावा पुलिस के 20 अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित किया गया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने रविवार को सम्मानित सभी पुलिसकर्मियों की लिस्ट जारी की. इसमें इटावा के 20 पुलिसकर्मियों का नाम भी शामिल है.

इटावा के 20 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित.
इटावा के 20 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित.
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 1:07 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने रविवार को उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित पुलिसकर्मियों की लिस्ट जारी की है. इसमें जनपद इटावा के 20 अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं. इन्हें पुलिस सेवा काल में उच्च कोटि के सराहनीय कार्य करने पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक व अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक दिया गया है.

यह पुलिस कर्मी हुए सम्मानित
इटावा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक मिला है. कोतवाली निरीक्षक बचन सिरोही को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक से सम्मानित किया गया है. बसरेहर थाना निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के गनर राजू भदौरिया को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पेशकार उपनिरीक्षक राजकिशोर मिश्रा को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, अपर पुलिस अधीक्षक के पेशकार उपनिरीक्षक अवधेश सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, प्रभारी रिट सैल एचसीपी मो. नईस सिद्दीकी को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक दिया गया है.

वहीं यूपी-112 के उपनिरीक्षक भगवत स्वरूप को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, थाना बिठौली उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, थाना ऊसराहार उपनिरीक्षक आफताब अली को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, थाना बढ़पुरा उपनिरीक्षक नेम सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, थाना ऊसराहार सत्य प्रकाश को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, रिट सैल एचसीपी जयवीर सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, विशेष जांच प्रकोष्ठ एचसीपी श्रीकांत त्रिपाठी को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, डीसीआरबी एचसीपी शैलेन्द्र कुमार को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, थाना सिविल लाइन हेड मुहर्रिर राजवीर सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, कानपुर रेंज एचसीपी मोरपाल सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, यूपी-112 उपनिरीक्षक रामबिलास पांडे को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, परिवहन शाखा एचसी चालक कुमुद कुमार को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक और परिवहन शाखा एचसी चालक रामजीवन को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक दिया गया है.

15 अगस्त को इटावा पुलिस के यह कर्मी हुए सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस पर ऑपरेशनल कार्यों के लिए डीजीपी यूपी की ओर से इटावा एसएसपी समेत 5 अधिकारियों और कर्मियों को प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया. इसमें एसएसपी आकाश तोमर, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडे सहित नौरंगाबाद चौकी प्रभारी नीरज कुमार शर्मा को सिल्वर मेडल दिया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह को गोल्ड मेडल दिया गया है.

इटावा: भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने रविवार को उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित पुलिसकर्मियों की लिस्ट जारी की है. इसमें जनपद इटावा के 20 अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं. इन्हें पुलिस सेवा काल में उच्च कोटि के सराहनीय कार्य करने पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक व अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक दिया गया है.

यह पुलिस कर्मी हुए सम्मानित
इटावा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक मिला है. कोतवाली निरीक्षक बचन सिरोही को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक से सम्मानित किया गया है. बसरेहर थाना निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के गनर राजू भदौरिया को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पेशकार उपनिरीक्षक राजकिशोर मिश्रा को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, अपर पुलिस अधीक्षक के पेशकार उपनिरीक्षक अवधेश सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, प्रभारी रिट सैल एचसीपी मो. नईस सिद्दीकी को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक दिया गया है.

वहीं यूपी-112 के उपनिरीक्षक भगवत स्वरूप को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, थाना बिठौली उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, थाना ऊसराहार उपनिरीक्षक आफताब अली को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, थाना बढ़पुरा उपनिरीक्षक नेम सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, थाना ऊसराहार सत्य प्रकाश को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, रिट सैल एचसीपी जयवीर सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, विशेष जांच प्रकोष्ठ एचसीपी श्रीकांत त्रिपाठी को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, डीसीआरबी एचसीपी शैलेन्द्र कुमार को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, थाना सिविल लाइन हेड मुहर्रिर राजवीर सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, कानपुर रेंज एचसीपी मोरपाल सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, यूपी-112 उपनिरीक्षक रामबिलास पांडे को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक, परिवहन शाखा एचसी चालक कुमुद कुमार को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक और परिवहन शाखा एचसी चालक रामजीवन को अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक दिया गया है.

15 अगस्त को इटावा पुलिस के यह कर्मी हुए सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस पर ऑपरेशनल कार्यों के लिए डीजीपी यूपी की ओर से इटावा एसएसपी समेत 5 अधिकारियों और कर्मियों को प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया. इसमें एसएसपी आकाश तोमर, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडे सहित नौरंगाबाद चौकी प्रभारी नीरज कुमार शर्मा को सिल्वर मेडल दिया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह को गोल्ड मेडल दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.