ETV Bharat / state

दिल्ली से कानपुर जा रही मालगाड़ी के 44 डिब्बे पलटे, एक बच्चे की मौत, दो घायल - इटावा में ट्रेन हादसा

इटावा जिले के थाना वैदपुरा क्षेत्र के डीएफसीसी फ्रंट कॉरिडोर पर दिल्ली से कानपुर गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी पलट गई. हादसे में मालगाड़ी की गिट्टी के नीचे बकरी चरा रहे एक चरवाह की दबकर मौत हो गई, साथ ही दो किशोर घायल हो गए. मालगाड़ी की गिट्टी के नीचे आधा दर्जन से अधिक लोगों के फंसे होने की भी आशंका है. पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं.

इटावा में डिरेल हुई मालगाड़ी
इटावा में डिरेल हुई मालगाड़ी
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 9:13 PM IST

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में रेलवे फ्रंट कॉरिडोर पर दिल्ली से कानपुर जा रही, एक मालगाड़ी डिरेल होने से क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे में मालगाड़ी के 44 डिब्बे और पूरा रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया. इस दर्दनाक हादसे के वक्त रेलवे ट्रैक किनारे बकरी चरा रहे एक बच्चे की डिब्बे के नीचे दबकर मौत हो गई और दो किशोर घायल हुए हैं.

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा थाना वैदपुरा क्षेत्र के अंतर्गत महोला गांव के पास घटित हुआ है. मालगाड़ी हादसा की सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग में खलबली मच गई. आनन-फानन में थाना वैदपुरा पुलिस और रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के जवानों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन कर, मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम और घायल किशोरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं स्थानीय लोगों ने और लोगों के ट्रेन के नीचे दबे होने की आशंका जताई है.


घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना वैदपुरा क्षेत्र के अंतर्गत महोला गांव के पास डीएफसी रेलवे ट्रैक पर दिल्ली से चलकर कानपुर गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी डिरेल होकर क्षतिग्रस्त हो गयी है. हादसे में रेलवे ट्रैक किनारे बकरी चरा रहे एक बच्चे की मौत हो गयी है और दो किशोर घायल हो गए हैं. सूचना पर पुलिस प्रशासन रेलवे और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर आई है. रेस्क्यू करके घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढे़ं- जेल में भी आजम खां को सुकून नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के अफसरों ने की पूछताछ

जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे से पूरा रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है. रेलवे के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के द्वारा रेलवे ट्रैक को खाली करवाकर गिट्टी को हटवाया जा रहा है. गिट्टी के नीचे और लोगों के दबे होने की अभी तक किसी स्थानीय नागरिक ने कोई आशंका नहीं जताई है. जांच जारी है.

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में रेलवे फ्रंट कॉरिडोर पर दिल्ली से कानपुर जा रही, एक मालगाड़ी डिरेल होने से क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे में मालगाड़ी के 44 डिब्बे और पूरा रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया. इस दर्दनाक हादसे के वक्त रेलवे ट्रैक किनारे बकरी चरा रहे एक बच्चे की डिब्बे के नीचे दबकर मौत हो गई और दो किशोर घायल हुए हैं.

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा थाना वैदपुरा क्षेत्र के अंतर्गत महोला गांव के पास घटित हुआ है. मालगाड़ी हादसा की सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग में खलबली मच गई. आनन-फानन में थाना वैदपुरा पुलिस और रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के जवानों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन कर, मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम और घायल किशोरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं स्थानीय लोगों ने और लोगों के ट्रेन के नीचे दबे होने की आशंका जताई है.


घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना वैदपुरा क्षेत्र के अंतर्गत महोला गांव के पास डीएफसी रेलवे ट्रैक पर दिल्ली से चलकर कानपुर गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी डिरेल होकर क्षतिग्रस्त हो गयी है. हादसे में रेलवे ट्रैक किनारे बकरी चरा रहे एक बच्चे की मौत हो गयी है और दो किशोर घायल हो गए हैं. सूचना पर पुलिस प्रशासन रेलवे और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर आई है. रेस्क्यू करके घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढे़ं- जेल में भी आजम खां को सुकून नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के अफसरों ने की पूछताछ

जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे से पूरा रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है. रेलवे के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के द्वारा रेलवे ट्रैक को खाली करवाकर गिट्टी को हटवाया जा रहा है. गिट्टी के नीचे और लोगों के दबे होने की अभी तक किसी स्थानीय नागरिक ने कोई आशंका नहीं जताई है. जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.