इटावा: भाजपा नेता शिवप्रसाद यादव ने रविवार को सपा परिवार और समाजवादी पार्टी से अलग पार्टी बनाने का आह्वान किया है. शिवप्रसाद यादव बसपा के पूर्व विधायक रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा परिवार ने यादव समाज के लोगों की हालत बद से बदतर कर दी है.
पूर्व बसपा विधायक शिवप्रसाद यादव ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे नेताओं की हत्याएं करवाई गई. यादव समाज की राजनीति को सैफई परिवार में कैप्चर कर लिया गया है. सैफई वालों के कारनामों की वजह से पूरा यादव समाज बदनाम है. शिवप्रसाद यादव ने कहा कि इन्हीं लोगों की वजह से हम पर कोई भरोसा नहीं कर रहा है. अगर घोषी समाज के लोग इकठ्ठे रहते तो हमारे समाज में सपा परिवार जैसी बीमारी नहीं लगती.
शिव प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह यादव पर हमलावर होते हुए कहा कि मुलायम सिंह हमारे दुर्योधन जैसे भाई हैं, जो हमें हमारा हिस्सा नहीं दे रहे हैं. हमारी बहन-बेटियों का द्रोपदी की तरह चीर हरण कर रहे हैं. मुलायम सिंह जातिवादी नहीं है, बल्कि गोत्रवादी हैं. आज के समय में भी घोसी यादव समाज के लोग दबे कुचले हैं. यह सभी लोग ईमानदारी से खेती किसानी करके अपनी आजीविका चला रहे हैं. लेकिन, वह लोग जिनके पास साइकिल भी नहीं थी, आज लग्जरी गाड़ियों में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा घोसी समाज को यादव नहीं मानती है. भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी घोषी समाज को पक्का यादव मानती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप