इटावा : जिला अस्पताल परिसर के पास गुरुवार की देर रात आग लग गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
इटावा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सयुंक्त चिकित्सालय परिसर के पास गुरुवार की देर रात झांड़ियों में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे अस्पताल परिसर में भी खलबली मच गई. आग की लपटें देखकर अस्पताल के मरीज भी सहम गए. आग लगने की जानकारी जैसे ही सीएमएस डॉ.एमएम आर्या को लगी वह मौके पर पहुंच गए.
कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी पहुंच गईं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. हालांकि पास में खड़ी एक कार आग की चपेट में आने से बाल-बाल बची. बता दें कि जिला अस्पताल के किनारे एक तालाब है. यहां परिसर के किनारे सूखी झाड़ियां लगी हुईं थीं. इसी में अचानक आग लग गई, आग लगने के कारण लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिला अस्पताल में सैकड़ों मरीज भर्ती रहते हैं. इसके अलावा आसपास कई वाहन भी खड़े रहते हैं. समय से आग पर काबू न पाया जाता तो आग जिला अस्पताल के अंदर तक भी पहुंच सकती थी.
यह भी पढ़ें : इटावा में कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का रिसाव, मचा हड़कंप