इटावा: जिले के थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत चौबिया गांव में बिजली चोरी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गाली-गलौज करते हुए अवैध असलहे से फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में राजवीर सिंह शाक्य पुत्र रामचंद्र गोली लगने से घायल हो गया. वहीं झगड़े के दौरान बीच बचाव करने आए गांव के यदुनाथ सिंह शाक्य गिर जाने से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें : महोबा में यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, 12 से अधिक घायल
बिजली चोरी को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि, चौबिया गांव के राजवीर शाक्य पुत्र रामचंद्र विद्युत पोल पर कटिया डाल रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने कटिया डालने को लेकर मना किया और बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और दूसरे पक्ष ने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी. जिसमें राजवीर सिंह शाक्य पुत्र रामचंद्र गोली लगने से घायल हो गया. वहीं झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने आए गांव के ही यदुनाथ सिंह पुत्र लालाराम धक्का-मुक्की में गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बसरेहर सीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.