ETV Bharat / state

इटावा ट्रेन हादसा : कोयला लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे

इटावा जिले के भरथना में डीएफसी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी के ज्यादातार डिब्बे पटरी से उतकर पलट गए. इससे रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है.

etv bharat
इटावा ट्रेन हादसा
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 10:56 PM IST

इटावा : भरथना के बुआपुरा के पास डीएफसी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के पटरी से उतर गई. मालगाड़ी के ज्यादातार डिब्बे पटरी से उतकर पलट गए जिससे रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. वहीं, हादसे के बाद से रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

दरअसल, न्यू भाऊपुर से कोयले से लदी मालगाडी खुर्जा की ओर जा रही थी. तभी खम्बा नम्बर 1125/26 बंधा फाटक मेड़ी दूधी के पास डीएफसी रेलवे ट्रैक पर अचानक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. मॉलगाड़ी में 58 वैगन लगे हुए थे. कोयले से लदी मालगाड़ी के तेरह डिब्बे बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गए. वहीं, मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई. मालगाड़ी के पटरी से उतरने से कोयले से लदी बोगियां चारों तरफ बिखर गईं. मौके पर प्रसाशनिक अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर छतिग्रस्त बोगियों को पटरी से हटाने के लिए लगातार प्रयास करने में जुट गई हैं.

पढ़ेंः लखनऊ में 6 मई से ट्रैफिक समस्या होगी दूर : मंत्री सुरेश खन्ना

ज्यादातर डिब्बे पटरी से उतकर पलट गए जिससे रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं. निरीक्षण करने पहुंची डीएम श्रुति सिंह ने रेलवे अधिकारियों से बात की और कहा लगातार हो रहे डीएफसी रेलवे ट्रैक हादसे की जांच की जाए और जल्द ही रेलवे ट्रैक को चालू किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

इटावा : भरथना के बुआपुरा के पास डीएफसी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के पटरी से उतर गई. मालगाड़ी के ज्यादातार डिब्बे पटरी से उतकर पलट गए जिससे रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. वहीं, हादसे के बाद से रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

दरअसल, न्यू भाऊपुर से कोयले से लदी मालगाडी खुर्जा की ओर जा रही थी. तभी खम्बा नम्बर 1125/26 बंधा फाटक मेड़ी दूधी के पास डीएफसी रेलवे ट्रैक पर अचानक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. मॉलगाड़ी में 58 वैगन लगे हुए थे. कोयले से लदी मालगाड़ी के तेरह डिब्बे बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गए. वहीं, मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई. मालगाड़ी के पटरी से उतरने से कोयले से लदी बोगियां चारों तरफ बिखर गईं. मौके पर प्रसाशनिक अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर छतिग्रस्त बोगियों को पटरी से हटाने के लिए लगातार प्रयास करने में जुट गई हैं.

पढ़ेंः लखनऊ में 6 मई से ट्रैफिक समस्या होगी दूर : मंत्री सुरेश खन्ना

ज्यादातर डिब्बे पटरी से उतकर पलट गए जिससे रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं. निरीक्षण करने पहुंची डीएम श्रुति सिंह ने रेलवे अधिकारियों से बात की और कहा लगातार हो रहे डीएफसी रेलवे ट्रैक हादसे की जांच की जाए और जल्द ही रेलवे ट्रैक को चालू किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.