इटावा: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं!. शनिवार को इटावा रेलवे स्टेशन की इंक्वायरी से 'डिंपल यादव जिंदाबाद' के नारे (dimple yadav slogans etawah railway station) लगाए गए, जिसे सुन स्टेशन पर मौजूद लोग हैरान हो गए. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोग जबरन इंक्वायरी रूम में घुसकर आए थे.
मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है. जिसको लेकर सपा ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. आगामी उपचुनाव को लेकर चाचा शिवपाल और अन्य सपा व प्रसपा के वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए है.
इसी कड़ी शनिवार देर रात इटावा रेलवे स्टेशन के इंक्वायरी रूम से डिंपल यादव जिंदाबाद' के 15-20 बार नारे लगाए गए. जिसे सुनकर स्टेशन पर मौजूद लोग हैरान हो गए. कुछ लोगों ने इस बात का विरोध किया. वहीं, जब इस संबंध में इंक्वायरी कर्मचारी से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोग जबरदस्ती इंक्वायरी रूम में घुस आए और यहां जबरदस्ती एनाउंसमेट करने लगे.
यह भी पढ़ें: बहू डिंपल ने फोन कर चाचा शिवपाल से ये कहा, फिर एक हो गया मुलायम कुनबा