ETV Bharat / state

लहसुन की बोरियों मे छिपाकर की जा रही थी 1 करोड़ की शराब की तस्करी, इटावा पुलिस ने पकड़ा - Etawah police caught illegal liquor

इटावा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से लगभग 1 करोड़ की अवैध शराब बरामद की है. ट्रक में अंग्रेजी शराब की बोरियों लहसुन के साथ छिपाकर रखी गई थीं.

Illegal liquor smuggling in Etawah
Illegal liquor smuggling in Etawah
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 5:35 PM IST

इटावा: जनपद में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सोमवार को चैबिया थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक करोड़ की अवैध शराब बरामद की है.

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना चैबिया और थाना सैफई पुलिस के साथ आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब और हरियाणा की तरफ से शराब से लदा एक ट्रक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैपुला कट के नीचे रुका हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने चैपुला कट से बरालोकपुर के पास संजीव होटल से एक ट्रक को चालक सहित हिरासत में ले लिया. ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें लहसुन की बोरियों के नीचे पंजाब और हरियाणा ब्रांड की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां छिपाई गई थी. इसके साथ ही चालक के पास से 20 हजार रुपये नकद और 2 मोबाइल फोन बरामद किया.

एसएसपी ने बताया कि ट्रक से कुल 615 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पूछताछ में चालक ने बताया कि यह ट्रक हरियाणा से उसके मालिक के कहने पर वह बिहार लेकर जा रहा था. जब वह वाराणसी पहुंचा तो उसे वापस आने के लिए कहा गया. इस वजह से वह गाड़ी लेकर वापस आगरा जा रहा था. चालक ने बताया कि वह लगभग एक साल से शराब की तस्करी कर रहा है. वह शराब को बंगाल और झारखंड राज्यों में लेकर जाता है. इस शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है. एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.



यह भी पढ़ें-वाराणसी में युवक का गला रेत कर हत्या, नहर के पास मिला शव

इटावा: जनपद में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सोमवार को चैबिया थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक करोड़ की अवैध शराब बरामद की है.

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना चैबिया और थाना सैफई पुलिस के साथ आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब और हरियाणा की तरफ से शराब से लदा एक ट्रक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैपुला कट के नीचे रुका हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने चैपुला कट से बरालोकपुर के पास संजीव होटल से एक ट्रक को चालक सहित हिरासत में ले लिया. ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें लहसुन की बोरियों के नीचे पंजाब और हरियाणा ब्रांड की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां छिपाई गई थी. इसके साथ ही चालक के पास से 20 हजार रुपये नकद और 2 मोबाइल फोन बरामद किया.

एसएसपी ने बताया कि ट्रक से कुल 615 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पूछताछ में चालक ने बताया कि यह ट्रक हरियाणा से उसके मालिक के कहने पर वह बिहार लेकर जा रहा था. जब वह वाराणसी पहुंचा तो उसे वापस आने के लिए कहा गया. इस वजह से वह गाड़ी लेकर वापस आगरा जा रहा था. चालक ने बताया कि वह लगभग एक साल से शराब की तस्करी कर रहा है. वह शराब को बंगाल और झारखंड राज्यों में लेकर जाता है. इस शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है. एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.



यह भी पढ़ें-वाराणसी में युवक का गला रेत कर हत्या, नहर के पास मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.