इटावाः जिले में शासन-प्रशासन ने वर्ष 2020 के लिए 5,6500 मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा था. लेकिन इटावा जिला गेंहू खरीदने के मामले में निर्धारित लक्ष्य से पिछड़ गया है. इस बार जिले में 4,0981.094 मीट्रिक टन ही गेंहू खरीदा गया है, जो तय लक्ष्य का 72.53% है.
जनपद में 15 अप्रैल से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हुई थी. गेंहू खरीदने की अंतिम तिथि 15 जून तक रखी गई थी. बाद में खरीद की तारीख को 30 जून तक किया गया था. बताते चलें कि गेंहू खरीद के लिए जिले भर में 62 क्रय केंद्र खोले गए थे. इसके लिए 6 क्रय एजेंसियों को अधिकृत किया गया था. शासन के तमाम प्रयास करने के बाद भी इटावा जनपद में गेंहू क्रय करने का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका.
पिछले साल की अपेक्षा 4 प्रतिशत कम खरीदा गया गेंहू
गेंहू खरीद के मामले में इस बार भी इटावा जिला फिसड्डी रहा. पिछले वर्ष जनपद में 5,4500 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला था. जिसमें गेंहू की खरीद तय लक्ष्य के 76.16% हुई थी. जबकि इस बार खरीद तय लक्ष्य के 72.53% है, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 4 प्रतिशत कम है.
लॉकडाउन और बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका लक्ष्य
खाद्य व विपणन अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि इस बार लॉकडाउन के कारण किसान क्रय केंद्रों पर कम पहुंचे. बारिश के कारण भी गेंहू की खरीद पर असर हुआ है. गेंहू खरीद के लिए जिले में 62 क्रय केंद्र बनाए गए थे. कई खरीद एजेंसिओं को इसकी जिम्मेंदारी सौंपी गई थी, जिसमें सभी को अलग-अलग खरीद का लक्ष्य दिया गया था.
इसे पढ़ें- कानपुर मुठभेड़: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर घोषित हुआ 2.5 लाख का इनाम