ETV Bharat / state

इटावा जिला अस्पताल में डॉक्टर बिना पैसे लिए नहीं करते इलाज, तीमारदारों ने लगाए गंभीर आरोप - भ्रष्टाचार की चपेट में जिला अस्पताल

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. जिसके चलते यहां आने वाले मरीजों को अस्पताल में छोटी से छोटी बीमारी के उपचार के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं. अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानियों के साथ ही अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार का भी सामना करना पड़ता है.

जिला अस्पताल इटावा.
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 4:53 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा का जिला अस्पताल भ्रष्टाचार की वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल में ही जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. आरोप है कि परिजनों द्वारा डॉक्टर को 6 हजार रुपये रिश्वत देने के बाद भी बेटे का लापरवाही से ऑपरेशन किया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

इटावा जिला अस्पताल में फैला भ्रष्टाचार

अस्पताल में पूरी तरह से व्याप्त है भ्रष्टाचार
मृतक युवक की माता का कहना है कि डॉक्टर पहले तो उनके बेटे के ऑपरेशन के नाम पर टहलाते रहे बाद में शनिवार को लापरवाही ढ़ग से ऑपरेशन किया. जिसके बाद से युवक का खाना पीना सब छूट गया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर विष्णु मल्होत्रा ने ऑपरेशन के लिए 6 हजार रुपये रिश्वत ली.

इसे भी पढे़ं- शाहजहांपुर: चिन्मयानंद के वकील ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीड़िता पर लगाए गंभीर आरोप

मीना देवी नामक महिला ने बतााया कि मैं गुरुवार सुबह अपनी बेटी को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल लेकर आई थी. बेटी ने बच्ची को जन्म दिया है. जिसके बाद से अस्पताल की नर्स 2 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रही है. काफी प्रार्थना करने के बाद भी नर्स पैसे मांग रही है और भद्दी-भद्दी गालियां दे रही हैं.

जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने अस्पताल की हेड स्टाफ नर्स रजनी से बात की तो नर्स ने मरीजों से रिश्वत लेने की बात से साफ इनकार कर दिया. नर्स का कहना है कि मरीज झूठ बोल रहा है.

इसे भी पढे़ं- फर्रुखाबादः रामगंगा में मिली स्कूल बस, कंडक्टर की मौत

अस्पताल में हुई युवक की मौत पर अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. मरीज की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

इटावा: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा का जिला अस्पताल भ्रष्टाचार की वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल में ही जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. आरोप है कि परिजनों द्वारा डॉक्टर को 6 हजार रुपये रिश्वत देने के बाद भी बेटे का लापरवाही से ऑपरेशन किया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

इटावा जिला अस्पताल में फैला भ्रष्टाचार

अस्पताल में पूरी तरह से व्याप्त है भ्रष्टाचार
मृतक युवक की माता का कहना है कि डॉक्टर पहले तो उनके बेटे के ऑपरेशन के नाम पर टहलाते रहे बाद में शनिवार को लापरवाही ढ़ग से ऑपरेशन किया. जिसके बाद से युवक का खाना पीना सब छूट गया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर विष्णु मल्होत्रा ने ऑपरेशन के लिए 6 हजार रुपये रिश्वत ली.

इसे भी पढे़ं- शाहजहांपुर: चिन्मयानंद के वकील ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीड़िता पर लगाए गंभीर आरोप

मीना देवी नामक महिला ने बतााया कि मैं गुरुवार सुबह अपनी बेटी को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल लेकर आई थी. बेटी ने बच्ची को जन्म दिया है. जिसके बाद से अस्पताल की नर्स 2 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रही है. काफी प्रार्थना करने के बाद भी नर्स पैसे मांग रही है और भद्दी-भद्दी गालियां दे रही हैं.

जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने अस्पताल की हेड स्टाफ नर्स रजनी से बात की तो नर्स ने मरीजों से रिश्वत लेने की बात से साफ इनकार कर दिया. नर्स का कहना है कि मरीज झूठ बोल रहा है.

इसे भी पढे़ं- फर्रुखाबादः रामगंगा में मिली स्कूल बस, कंडक्टर की मौत

अस्पताल में हुई युवक की मौत पर अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. मरीज की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

Intro:एंकर-सूबे में इटावा के जिला अस्पताल में डॉक्टरों व नर्सों का भ्र्ष्टाचार चरम पर है,जिससे इस जिला अस्पताल में इलाज के लिये आने वाले मरीज बेहद परेशान है।हमारे कैमरे के सामने जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के बाहर स्ट्रेचर पर लेटा यह मरीज अब मर चुका है।अपने मृत बेटे के शरीर के पास माता पिता फूट फूट कर रो रहे हैं।इन पीड़ित माता पिता ने बताया कि उसका बेटा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, जिसका ऑपरेशन करने के लिये जिला अस्पताल के डॉक्टर ने 6हजार रुपये घूस के मांगे थे।डॉक्टर की मुंह मांगी घूस देने के बाद भी उन्होंने उनके बेटे का लापरवाही ढंग से ऑपरेशन कर दिया,जिससे उसकी मौत हो गयी।

वाइट-अंजू(मृतक मरीज की पीड़ित मां)


Body:वीओ(1)-ठीक यही हाल इटावा के जिला अस्पताल का भी है।इस महिला अस्पताल में किसी भी गर्भवती महिला की डिलीवरी नर्से बिना सुविधा शुल्क लिये नहीं करती।इस महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं से डिलीवरी का चार्ज 2हजार रुपये है।

वाइट-मीना देवी(पीड़ित महिला)

वीओ(2)-इटावा के इस जिला अस्पताल में डॉक्टरों व स्टाफ नर्सों के जारी इस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अस्पताल के सीएमएस व स्टाफ नर्स बतातीं हैं अपने पाक साफ ही बतातीं हैं।

वाइट-(1)-रजनी(हेड स्टाफ नर्स)
(2)-एसएस भदौरिया(सीएमएस)



Conclusion:वीओ(3)-इटावा के इस जिला अस्पताल में जारी डॉक्टर्स व नर्सों के भ्रष्टाचार के सम्बंध में अस्पताल के सीएमएस व स्टाफ नर्स कोई भी सफाई पेश करें लेकिन इस अस्पताल में चल रही घूस खोरी की शिकायत मरीज खुलकर कर रहे हैं।
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.