इटावा: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा का जिला अस्पताल भ्रष्टाचार की वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल में ही जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. आरोप है कि परिजनों द्वारा डॉक्टर को 6 हजार रुपये रिश्वत देने के बाद भी बेटे का लापरवाही से ऑपरेशन किया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
अस्पताल में पूरी तरह से व्याप्त है भ्रष्टाचार
मृतक युवक की माता का कहना है कि डॉक्टर पहले तो उनके बेटे के ऑपरेशन के नाम पर टहलाते रहे बाद में शनिवार को लापरवाही ढ़ग से ऑपरेशन किया. जिसके बाद से युवक का खाना पीना सब छूट गया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर विष्णु मल्होत्रा ने ऑपरेशन के लिए 6 हजार रुपये रिश्वत ली.
इसे भी पढे़ं- शाहजहांपुर: चिन्मयानंद के वकील ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीड़िता पर लगाए गंभीर आरोप
मीना देवी नामक महिला ने बतााया कि मैं गुरुवार सुबह अपनी बेटी को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल लेकर आई थी. बेटी ने बच्ची को जन्म दिया है. जिसके बाद से अस्पताल की नर्स 2 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रही है. काफी प्रार्थना करने के बाद भी नर्स पैसे मांग रही है और भद्दी-भद्दी गालियां दे रही हैं.
जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने अस्पताल की हेड स्टाफ नर्स रजनी से बात की तो नर्स ने मरीजों से रिश्वत लेने की बात से साफ इनकार कर दिया. नर्स का कहना है कि मरीज झूठ बोल रहा है.
इसे भी पढे़ं- फर्रुखाबादः रामगंगा में मिली स्कूल बस, कंडक्टर की मौत
अस्पताल में हुई युवक की मौत पर अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. मरीज की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया.