इटावा: प्रदेश में शनिवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिए के रिजल्ट जारी कर दिए गए. जनपद में हाईस्कूल में दीपिका यादव और अर्पित यादव ने 94.3 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त किया है. इसी के साथ जिले में टॉप-10 में 9 लड़कियों ने बाजी मारी, जिसमें टॉप-10 में 13 छात्र शामिल हैं. इस बार जिले का रिजल्ट 86 प्रतिशत रहा है. मेधावी छात्रा दीपिका ने बताया कि वे 12 घंटे से अधिक पढ़ती थीं और पढ़ाई के सिवा कोई काम नहीं करती थीं.
दीपिका का कहना है कि उन्हें उनके माता-पिता का पूरा सहयोग मिला. दीपिका का कहना है कि पिता को मेहनत करते देख लगा कि उनका नाम रोशन करूं. उन्होंने बताया कि वे शिक्षक बनना चाहती हैं, ताकि बच्चों को पढ़ा सकें और उनका भविष्य उज्ज्वल कर सकें.
छात्रा के पिता सुनील कांत ने बताया कि वे किसान हैं. जब वे पढ़ रहे थे तो घर की स्थिति ठीक न होने की वजह से ज्यादा नहीं पढ़ सके. इसलिए अपनी बेटी को पढ़ा रहे हैं, ताकि उनकी बेटी अपने जीवन में कुछ कर सके. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने उनका नाम रोशन किया है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटी हैं. बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए वे काफी प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें: UP Board Result 2020: एक ही स्कूल से हैं 10वीं-12वीं के टॉपर्स, बागपत का रहा बोलबाला
हाईस्कूल में लड़कियों ने जिले में मारी बाजी
बता दें कि इस बार जनपद में टॉप 10 में 13 छात्र आये हैं, जिसमें 9 छात्राएं हैं. जनपद में इस बार 21,724 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी, जिसमें 18,811 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. वहीं जनपद में 86.59 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.