इटावा: जनपद में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में सुबह गांव के पास खेत में आम के पेड पर लटका मिला. सूचना पर पहुंची थाना पछायंगाव पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के बाद युवक की पहचान अमित सिंह पुत्र वृंदावन सिंह के रूप में हुई है. मृतक ग्राम कुमेरा थाना पछायंगाव के निवासी था, जो हरियाणा के गुरुग्राम स्थित हीरो मोटर साइकिल कंपनी में नौकरी करता था और वहीं अपने परिवार के साथ रहता था.
पछायगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुमेरा निवासी मृतक अमित के परिजनों ने बताया कि युवक ने दो दिन पहले ही अपनी मां पुष्पा देवी के पास फोन करके खर्चे के लिए रुपये मांगे थे, लेकिन तब भी उसने घर आने की कोई बात नहीं की थी. इसी दौरान सुबह युवक का शव देखकर परिजन हैरान हो गए. उनको ऐसी किसी घटना की न तो शंका थी और न ही युवक की बातों से कुछ ऐसा लग रहा था.
मृतक के परिजनों ने बताया कि उसने अपने गांव आने की खबर नहीं दी थी और वह गुरुग्राम से गांव के लिए आए, लेकिन घर नहीं पहुंचे. सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए खेत की तरफ गए तो अमित का शव आम के पेड़ पर लटका देखकर गांव में हड़कंप मच गया. जिसके बाद तुरंत थाना पछायगांव पुलिस को सूचना दी गई.
पोस्टमार्टम के बाद ही होगा सही खुलासा
मौके पर पहुंचे एसआई एस पी सिंह, एसआई कपिल भारती, एसआई जगराम सिंह ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक अमित के बैग से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. फिलहाल अभी तक आत्महत्या की सही वजह का पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह पता चल पाएगी.