इटावा: जनपद में शुक्रवार को शहर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह नीट और जेईई की परीक्षा को रुकवाने को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए थे, लेकिन जिलाधिकारी कार्यालय में कोई भी अधिकारी उनसे ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा. जिस कारण से उन्हें यह विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. वहीं नारेबाजी के बाद सिटी मैजिस्ट्रेट ने आकर ज्ञापन लिया.
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने बताया कि हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने आये थे. हमने जिलाधिकारी को पहले से ही सूचना दे दी थी. जब आधे घंटे के बाद भी कोई नहीं आया तो हमें नारेबाजी करनी पड़ी. उन्होंने आगे बताया कि इस सरकार में अधिकारी और कर्मचारी आम जन की जो बात नहीं सुनना चाहता है उसको सुनाने के लिए नारेबाजी करनी पड़ी.
परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने को दिया ज्ञापन
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि कोविड-19 की महामारी का दौर चल रहा है. इस दौरान सरकार जबरन नीट और जेईई की परीक्षा को कराने जा रही है. जबकि देशभर में पूरी तरह से होटल बंद है और छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए होटल में नहीं ठहर सकेंगे. लगातार कांग्रेस पार्टी मांग कर रही है कि नीट की परीक्षा को आगे बढ़ाया जाए. इसी को लेकर एडीएम को एक ज्ञापन पत्र दिया गया है. ज्ञापन पत्र में परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने की मांग की गई है.