इटावा: जिले में लगातार रेलवे स्टेशन में कोच पैनल न होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसके साथ ही आमजन यहां पर लगातार कोच पैनल लगाने की मांग करते रहे हैं. इसको देखते हुए लॉकडाउन के बीच अब रेलवे स्टेशन में कोच पैनल लगने का काम शुरू हो चुका है. इसमें प्लेटफॉर्म 1 में काम पूरा भी हो चुका है. बाकी काम एक महीने में पूरा होने की संभावना है.
कई साल के बाद अब शुरू हुआ काम
स्टेशन अधीक्षक पूरनमल मीना ने बताया कि 2012 में मेरी तैनाती इटावा जनपद में हुई थी. तब से लगातार इस पैनल के लगने की बात हो रही थी. कागजी कार्रवाई भी हुई थी, लेकिन किसी न किसी वजह से रुक काम गया. लॉकडाउन के दौरान यह काम शुरू हो गया. इससे अब यात्रियों की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा, क्योंकि ट्रेन आने के बाद यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
प्लेटफॉर्म 1 पर चल रहा है काम
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 1 पर पैनल लगने का काम पूरा हो चुका है. प्लेटफार्म नंबर 2 पर भी आधा काम हो चुका है. बाकी प्लेटफार्म पर काम चल रहा है. लगभग 1 महीने के अंतर्गत पूरा काम होने की संभावना है.