इटावा: जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन कई दिनों से खराब है. इसके चलते तीमारदार मरीज को स्ट्रेचर से अस्पताल से बाहर ले गए थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर का संज्ञान लेते हुए सीएमएस ने उस समय ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय से जवाब-तलब किया है. सीएमएस ने कहा कि यदि इन दोनों का जवाब संतोषजनक न हुआ तो इन पर कार्रवाई की जाएगी.
सीएमएस ने वार्ड बॉय से मांगा स्पष्टीकरण
सीएमएस डॉ. एसएस भदौरिया ने बताया कि एक मरीज के तीमारदार उसे बिना किसी जानकारी के स्ट्रेचर से बाहर ले जा रहे थे. इसका संज्ञान लेते हुए उस समय ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय की लापरवाही सामने आई है. इस मामले में दोनों वार्ड बॉय से स्पष्टीकरण मांगा है. फिलहाल उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. जवाब संतोषजनक न हुआ तो वार्ड बॉय पर कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी सामने आई है लापरवाही
बता दें कि जिला अस्पताल में लगातार इस तरह की लापरवाही होती रही है. इससे पहले भी कई मरीजों को उनके तीमारदार स्ट्रेचर पर लिटाकर खुद अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए हैं. वहीं इसमें कई बार तो महिलाएं खुद अपने मरीज को ले जाती दिखी हैं. इसको लेकर भी लगातार कार्रवाई की बात कही जाती रही है, लेकिन अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई. शायद यही वजह है कि इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.