इटावा: जनपद में थाना इकदिल के ग्राम नगला बेनी में सड़क बनाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में गोलियां चल गईं, जिसमे 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया.
पढ़ें पूरा मामला
इटावा जिले के थाना इकदिल के ग्राम नगला बेनी में मनरेगा के तहत एक सड़क बन रही थी, जिसको लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे, जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां दो लोगों की नाजुक स्थिति को देखते उन्हें सैफई रेफर किया गया.
घायलों के परिजनों ने बताया कि दबंगों ने घर में घुसकर भी गोलियां चलाई, जिसमें दो महिलाएं घायल हो गईं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.